वेब सीरीज क्या होती हैं?|Web series kya hoti hai?
आजकल बढ़ते आधुनिक युग में लोग हर काम सिर्फ ऑनलाइन से करना पसंद करते है शॉपिंग से लेकर इंटरव्यू तक सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन होने लगे हैं और लोग घर बैठे ही अपना सारा काम आसानी से ऑनलाइन से कर लेते हैं ,
ऐसे में सिनेमा जगत ने भी अपने आप को ऑनलाइन डिजिटल करने के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म बना लिए है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपने पसंद की मूवीज ,शो इत्यादि को OTT(over the top ) के माधयम से ऑनलाइन ही देख सकते हैं और बहार जाने के आफत से बच सकते हैं ये प्लेटफॉर्म आपको सभी फिल्मो को अपने माध्यम से आपके मोबाइल या लेपटॉप पर ही दिखा देता है।
वेब सीरीज क्या होती हैं?|Web series kya hoti hai?
एक सीरीज ऑनलाइन वीडियो की एक श्रखला हैं,जो इंटरनेट और वेब टेलीविज़न के माध्यम से लोगो को दिखाई जाती हैं ,और एपिसोड के माध्यम से अनेक भागो में भिभाजित करके लोगो को दिखाई जाती हैं,यह वैसे ही है जैसे आप अपने टेलीविजन में किसी नाटक ,धारावाहिक को देखते हैं वैसे ही कोई नाटक को ऑनलाइन माध्यम से आपको दिखाया जाता है,साधारण शब्दों में हम कह सकते है की वेब अर्थात इंटरनेट द्वारा दिखाई गयी सीरीज (धारावाहिक )वेब सीरीज कहलाती है।
हर OTT प्लेटफॉर्म जैसे (ऐमज़ॉन प्राइम ,हॉटस्टार ,जिओ सिनेमा) इत्यादि की अपनी अलग वेब सीरीज होती है जो सिर्फ अपने ही प्लेटफार्म में दिखाई जाती है।
आखिर कब वेब सीरीज की सुरुवाद हुयी ?
वेब सीरीज 1900 के दसक में उभरा और 2000 के दशक की शुरआत में अधिक प्रभावशाली हो गया।
सामान्य तोर पर वेव सीरीज को लेपटॉप ,डेस्कटॉप ,मोबाइल ,टेबलेट ,कई उपकरणों पर देखा जा सकता हैं।
The spot(Thespot.com) ऑनलाइन कहानी का पहला एपिसोड था और फोटो वीडियो को एकत्रित करने वाली पहली वेबसाइट थी, जो कहनी के रूप में बाद में blog कही जाने लगी,जो 1995 में स्कॉट जकारिन द्वारा बनाया गया था।
2000 के दशक की शुरआत में जापानी मोबाइल फोनों के उद्द्योग ने मूल नेट एनीमेशन ONA(ORIGINAL NET ANIMATION) का एक प्रकार का प्रसारण इंटरनेट पर सुरु किया।
2003 में माइक्रोसॉफ्ट ने MSN वीडियो लांच क्या ,जिसमे मूल वेब सीरीज Weird Tv जो सन 2000 प्रसारण की गयी थी ,जिसमे दर्जनों शॉट स्कॉच व् मिनी बृतचित्र थे , जिसने लोगो का भरपूर मनोरजन क्या।
2008 में ब्रावो ने अपनी पहली साप्ताहिक वेब सीरीज की स्थापना की जिसे The malan Show कहा जाता था, जो एक न्यूयोर्क सिटी के फैशन डिज़ाइनर MALAN BRETON के बारे में था।
2009 में पहला बेव श्रृंखला महोत्सव स्थापित किया गया था ,जिसे लॉस एंजिलिस वेब फेस्टिबल कहा गया।
भारत में वेब सीरीज की शुरआत -
भारत में वेब सीरीज की शुरुआत 2014 में TVF द्वारा की गयी इसके द्वारा भारत में सबसे पहले दिखाई जाने वाली वेब सीरीज थी परमानेंट रूममेट ,इसमें युवाओं के बीच एक अलग तरह की प्रेम कहानी दिखाई गयी थी ,जिसमे 50 मिलियन से अधिक दृश्य थे ,भारत में वेब शृंखला का परिदृश्य TVF के साथ शुरू हुआ।वेब सीरीज का आधुनिक युग
आधुनिक युग में वेब सीरीज की बात करे तो Web Series इस तरह से लोग के दिलों में जगह बना चुकी की जैसे कोई किसी को स्वर्ग की प्राप्ति हो गयी हो, इसके कई कारण हैं ,जैसे वेब सीरीज में कन्टेंटग बहुत ही मजेदार होता हैं ,इसके दर्शकों को बिना किसी ब्रेक के सीधे कंटेंट दिखाया जाता है।
आधुनिक युग में वेब सीरीज दिखाए जाने निम्न पप्लेटफार्म हैं
इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप वेब सीरीज को देख सकते है
Netflix
एक टिप्पणी भेजें