111+ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज का समय वह आधुनिक समय है, जहाँ आधुनिकता अपने पुरे पैर पछाड़ चुकी है और इस आधुनिक दुनियां में लगभग-लगभग हर चीज आधुनिक होती जा रही है कहने का मतलब है सब कुछ Online होता चला जा रहा है और सभी कार्य online माध्यम से ही होते जा रहे है, खाने पीने की चीजों से लेकर-पड़ने लिखने की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन ही होने लगी है, तो ऐसे में जिस माध्यम से पैसे कमाने के सबसे जय्दा चांस हो वह ऑनलाइन माध्यम ही है, और इस माध्यम से लोग घर बैठे ही लाखो रुपए कमा रहे है, क्योकि यह सबसे बेस्ट और बहुत ही आसानी पूर्वक किया जाने वह कार्य बन चूका है, आज ज्यादा से जयदा लोग इस माध्यम से ही अपने घर चला रहे हैं, यू कहा जा सकता है दोस्ती यह एक Internet रूपी क्रांति है जिसने न जाने कितने ही लोगो का भर अपने सर पर उठा रखा है। 

आज के समय में internet पर हजारों प्रकार के ऐसे कार्य हैं जिसको करके आप भी Online माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते है, बहुत से लोग इन सब के बारे में जानते हैं यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो में आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा की ऑनलाइन माध्यम से आप भी कैसे पैसे कमा सकते है, एक कड़ा और Digital World की और बढ़ सकते हैं,तो आइये दोस्तों जानते हैं इसके बारे में।  

Online work क्या है?

ऑनलाइन कार्य से तात्पर्य ऐसे कार्य से होता है जो आप Internet के माध्यम से बिना कही पर जाये अपने घर से ही कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास internet को Access करने के लिए कोई device होनी चाहिए , जैसे Leptop , Computer , Mobile इत्यादि जिसके माध्यम से आप इंटरनेट चला सकें और कार्य को कर सकते, यह पूरी तरह से digital work होता है जो सिर्फ और सिर्फ internet पर ही निर्भर है, इस offline माध्यम से पूरा नहीं किया जा सकता है, इस कार्य को करने के लिए आपको Internet की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप इसको बहुत ही सरलता पूर्वक कर सकते हैं, और साथ साथ आपको Technical जानकारी भी होनी चाहिए, यह एक आधुनिक समय का कार्य है जो आगे चलकर हर एक व्यकित की जगह ले सकता है, यदि आप भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन कार्य की पूरी जानकारी रखनी चाहिए नहीं तो आप पीछे रह जायेंगे। 

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज में जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके बताने जा रहा हूँ, उनसे बहुत सरे लोग परिचित होंगे पर जो लोग इनके बारे में नहीं जानते हैं, इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इन सभी तरीकों को एक बार जरूर आजमाकर देखें यह जरुरु ही आपके काम आएंगे और आप इनके माध्यम से घर बैठे ही अपने Part Time या Full Times कार्य करके एक अच्छी खासी income कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जानते इन सभी Online Paisa Kamane के तरीकों के बारे में-

1- Blogging से पैसा कमाएं

ऑनलाइन पैसा कमाने की जब बात आती है तो सबसे पहले Blogging का नाम सामने आता है, यह एक सबसे शानदार Online पैसा कमाने का platform है, जिसके माध्यम से न जाने कितने लोग रोज लाखो रुपए कमा रहे है और घर बैठे अपनी skills को लोगो के साथ share करके बड़ी ही आसानी के साथ ऑनलाइन माध्यम के साथ पैसा कमा रहे हैं। 

Blogging पैसा कमाने का सबसे अच्छा व बहुत ही आसान Online work है, जो आज के समय में न जाने कितने लोगो के रोजगार का माध्यम बना हुआ है, और लोग इससे बहुत ही प्रभावित हैं, ब्लॉगिंग के बहुत से प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप भी इसको सुरु कर सकते है और Google Adsense की मदद से अपने Blogs पर Google Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं, और इसके आलावा भी आप माध्यम जैसे- Online sale करके और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी अपने blogs से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।  

2 -Youtube से पैसा कमाएं 

आज के समय में यूट्यूब लोगो का सबसे विश्वशनीय और सबसे ज्यादा भरोसेमंद Online Paisa kamane के Platform बन चूका है, न जाने कितने लोग इसके माध्यम से रोजाना लाखो रुपए कमा रहे है, और बहुत ही सरलता पूर्वक इस प्लेटफार्म पर अपना कार्य कर रहे है, यह एक ऐसा साधन है जो आधुनिक युग में अपने पैर पछाड़ चूका है और लाखों लोगो को घर बैठे एक बहुत ही अच्छा रोजगार का माध्यम प्रदान करता है। 

Youtbe एक Online Video share करने वाला प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप भी इस पर अपना account बना कर अपने Video इस पर share कर सकते हैं और Goggle Ads की मदद से ढेरो पैसे कमा सकते हैं, यह एक free और बहुत ही आसान ऑनलाइन पैसा कमाने का रिसोर्सेस है, जो आपको घर बैठे रोजगार प्रदान करता है, अगर आप भी इसके माधयम से पैसा कमाने की इक्छा रखते है तो आज ही अपना Account इस पर बनायें और घर बैठे पैसा कमाने सुरु करें।  

3- Affiliate marketing से पैसा कमाएं 

एफिलिएट मार्कटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा Platform है जिसने न जाने कितने लोगो को रातो-रात रोडपति से करोड़पति तक बना दिया है, इसके माध्यम से न जाने कितने लोगो की life बना चुकी है, अगर आप भी success की इस सीढ़ी पर अपने पैर रखना चाहते हैं तो, जल्दी कीजिये नहीं तो आप लोगो से पीछे रहा जायेंगे, यह एक बहुत ही अच्छा, आसान व बहुत अच्छी कमाई करवाने वाली ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का प्लेटफार्म है। 

Affiliate marketing में आप किसी दूसरे व्यक्ति का product, sale करवाकर कमीशन के रूप में income कमाते है, बहुत सी ऐसी online shopping वाली वेबसाइट है जो Affiliate Programming चलाती है, जिसमे आप भी अपनी भागीदारी लेकर इस पर काम कर सकते हैं और लाखों रुपए घर बैठे Earn कर सकते हैं, दोस्तों आजकल के समय में घर में खली बैठने से काम नहीं चलेगा यदि आप भी दुनियां के साथ अपने कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हैं तो आपको भी उनके जैसा ही बनना होगा इसीलिए आप भी अपने पैर आगे बढ़ाइए और एक कदम digital world की तरफ रखिये जो आपको एक कामयाब इंसान बनने में मदद करेगा।  

4- Freelancing से पैसा कमाएं 

फ्रीलांसिंग वर्क बहुत ही 

5- online Game खेलकर पैसा कमाएं 

6- Facebook Video से पैसा कमाएं 

7- Facebook events से पैसा कमाएं 

8- Affiliate marketing से पैसा कमाएं 

9- online Store बनाकर पैसा कमाएं 

10- Link short करके पैसा कमाएं 

11- Facebook instant आर्टिकल से पैसा कमाएं 

12- Online share market में trading करके पैसा कमाएं 

13- Crypto currency में trading करके पैसा कमाएं 

14- Online sale करके पैसा कमाएं 

15- Meesho apps से पैसा कमाएं 

16- Part Time Job करके ऑनलाइन पैसा कमाएं 

17- News Artical लिखकर पैसा कमाएं 

18-  video editing  करके online पैसा कमाएं 

19- Online Ads देखकर पैसा कमाएं 

20- Instagram से पैसा कमाएं 

21- Facebook Marketplace से पैसा कमाएं 

22- Online Teaching करके पैसा कमाएं 

23- Online video voice over करके पैसा कमाएं 

24- Online Design करके पैसा कमाएं 

25- Online सट्टा खेलकर पैसा कमाएं 

26- NFT से online पैसा कमाएं 

27-  Linkedin से ऑनलाइन पैसा कमाएं 

28- Whatsapp से online पैसा कमाएं 

29- Amazon से online पैसा कमाएं 

30- Flipkart से ऑनलाइन पैसा कमाएं 

31- Sms marketing से पैसा कमाएं 

32- E-mail Marketing से पैसा कमाएं 

33- IPL में Team बनाकर पैसा कमाएं 

34-Online Writing करके पैसा कमाएं 

35- Website Design करके पैसा कमाएं 

36- Content Writing करके online पैसा कमाएं 

37-  Telegram से पैसा कमाएं 

38- Twitter से पैसा कमाएं 

39- Online apps बनाकर पैसा कमाएं 

40- Apps Refer करके पैसा कमाएं 

41- Online banking program से पैसा कमाएं 

42- E-Seva kendra खोलकर online पैसा कमाएं 


Read Also :