Top 20 Slasher Movies /दिल को दहला देने वाली Movies

हॉलीवुड मूवीज का कोन दीवाना नहीं है यह मूवीज सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है और इन मूवीज में इतनी दशसत भरी होती है की जो भी इनको देखता है उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है यह फिल्मे बॉलीवुड की फिल्मो से हटकर अलग ही मानसिकता वाली होती है इनको देखने में ऐसा लगता है कि जैसे हम अलग ही दुनिया में आ चुके हों ,
हॉलीवुड की फिल्मो को बहुत साडी केटेगरी में बाँटा गया है जैसे ,Science Fiction,Thriller,Horror,Slasher,Romance,Music,Adventure,इत्यादि इनमे से जो में आपको आज बताने जा रहा हूँ वो Slasher मूवीज के बारे में है ये फिल्मे मारकाट खून खराबे से भरी होती हैं इनको देखने वाले लोगो की पतलून तक गीली हो जाती है,लोग अक्सर ऐसी फिलो के बारे में इंटरनेट पर ढूढ़ते है आइये जानते है वो कोन फ़िल्में है जो slasher लिश में सबसे पहले आती हैं। 


 

Top 20 Slasher Movies

 

20- The Babysitters (2017)


Top 20 slasher movies

The babysitter एक Hollywood Slasher movie हैं इस फिल्म को अक्टूबर 2017 में Netflix पर रिलीज़ किया गया था तथा इस फिल्म के डायरेक्टर McG लेखक Barian duffield हैं व इस फिम के मुख्य कलाकार Bella thorne, Samara waeving, Judah lawis, Amily alyn lind हैं इस फिल्म की IMDb Rating 6.4/10 है तथा 84% Google User द्वारा इस फील को Like किया गया है,

इस फिल्म में एक 12 साल का लड़का होता है जो बहुत ही सैतानी करने वाला होता है उसके मम्मी पापा उस पर हमेशा ध्यान रखते है व अपनी नजरों के सामने ही रखते हैं पर एक दिन अचानक उसके माता पिता को कुछ जरुरी काम पड़ जाता है और उन्हें एक दिन के लिए शहर से बहार जाना पड़ता हैं ऐसे में उस वह अपने बेटे की देखभाल के लिए घर में एक बेबीसिटर रख जाते हैं और चले जाते हैं,रात में घर को अकेला देखा बेबीसिटर अपने दोस्तों को पार्टी करने के लिए बुला लेती है और 12 साल के लड़के को सुला देती है पार्टी में शोर होने की बजह से वह लड़का उठ जाता है और चुपके से उन सब लोगो को देखता रहता हैं अचानक एक लड़की एक लड़के का गाला काट देती है यह देखकर लड़का डर जाता हैं और छिप जाता है,इस फिल्म में हमें यही देखने को मिलता है की वह 12 साल का लड़का बेबीसिटर से कैसे बच पता है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 



19- Friday The 13th (2009)

 

Top 20 slasher movies

यह एक 2009 में रिलीज़ होने वाली एक Hollywood Slasher movie है जिसका Netflix पर 8 मई 2009 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म के Director,Marcus nispel हैं यह एक Netflix पर रिलीज़ होने वाली बहुत ही खतरनाक फिल्म है इस फिल्म की IMDb Rating 5.5/10 है तथा 85% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


 इस फिल्म की कहानी की कहानी कुछ इस प्रकार है की एक कॉलेज फ्रेंड का ग्रुप एक झील के किनारे अपने वीकेंड को बीतने के लिए जाता हैं और वहाँ जाकर एन्जॉय करना चाहता है सभी फ्रेंड एक साथ वहाँ चले जाते है और एन्जॉय करते हैं वहीँ झील के किनारे एक गेस्ट हाउस में सभी लोग रहते हैं और सभी लोग एंजोयिंग करते है पर अचानक से कोई रात में इन सभी दोस्तों को एक एक करके मरने लगता हैं सभी ग्रुप के मेंबर समझ नहीं पते हैं की कौन उन लोगो को एक एक करके मार रहा हैं तभी उन लोगो को एक व्यक्ति जिसके मुँह पर मास्क होता है और हाथ में हथियार दिखाई देता है सभी लोग दर जाते हैं और उससे छिपने लगते हैं तो आखिर क्या होता है उन लोगो के साथ जानने के लिए देखिये फिल्म को 


18- My Bloody valentine 3D (2009)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 16 जनवर 2009 को रिलीज़ किया गया था यह एक Hollywood slasher movie है जिसको Patrick lussier ने Direct किया है और यह फिल्म सलशेर मूवीज की लिस्ट में आती है क्योकि दशसत से भरी फिल्म है इस फिल्म की IMDb Rating 5.4/10 है तथा 86% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


कहानी की शुरुआत में हमें दिखाया जाता है की एक कोयले की खान में Tom Hanniger की बजह से आग लग गयी है और उसके अंदर 6 वर्कर फंस गए है उनमे से एक था Harry Warden जो वहाँ फंसें हुए लोगो को मार देता है ताकि वहाँ ऑक्सीज़न की कमी न हो जाये और वो जिन्दा बच सके लेकिन जब Harry warden को जब वहाँ से निकला जाता है तब वह कोमा में जा चूका होता है,1 साल बाद जब उसको होश आता हैं तब वह एक अस्पताल में होता है और जेल जाने के डर से वह उस अस्पताल के लोगो को बुरी तरह से मार देता है और वहाँ से भाग जाता है,दूसरी तरफ Tom Hanniger अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ दोस्तों को कोयले की खान दिखाने के लिए उसके अंदर लेकर जाता है और Haary Warden भी वहाँ आ चूका होता हैं तो इस फिल्मं में हमें देखने को मिलता है की कैसे वे लोग उस खान से जिन्दा बचकर निकलने में कामयाब हो पते हैं।  

 

17- Hatchet (2006)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 7 सितम्बर 2007 को रिलीज़ किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इस फिल्म को Adam Green ने डायरेक्ट किया हैं इस फिल्म की IMDb Rating 5.7/10 है तथा 80% Google User  द्वारा इस फिल्म को LIke किया गया है,


इस फिल्म की कहानी में Ben और Mrucs बहुत अच्छे दोस्त होते हैं और वह एक पार्टी एंजॉइंग कर रहे होते है Ben किसी से एक शापित खड़ी के टूर के बारे में सुनता है और वह जाने का फैसला कर लेता हैं न चाहते हुए उसका दोस्त Marcus भी उसके साथ चल देता हैं और वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलते है जो उस टूर को करता है पर वह व्यक्ति उन्हें वहाँ ले जाने से यह कहकर मना कर देता है कि उस जगह पर जाने पर अब रोक लगी है लेकिन एक ऐसे व्यक्ति का पता बता देता है जो उसको उस जगह तक ले जा सके मार्कस व बेन दोनों उस व्यक्ति से मिलते है और एक ग्रुप के साथ एक नव में बैठकर वहाँ जाते है अचनाक उनकी नव पत्थरों में अटक जाती है और सभी लोग बड़ी मुश्किल से वहाँ से निकल पते हैं और जंगल में पहुंच जाते हैं जहाँ विक्टर करौली सभी लोगो को एक एक करके मरता हैं कौन बच पता है और कोन नहीं जानने के लिए देखिये मूवीज। 


16- The Furies (2019)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 2019 में रिलीज़ किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इस फिल्म को Tony D'Aquino ने Direct किया था इस फील की IMDb Rating 5.4/10 है तथा 78% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी की मुख्य अभिनेत्री Kayla हैं वह अपनी एक दोस्त के साथ रात में एक मॉल पर होती है और उसकी अपनी दोस्त से लड़ाई हो जाती है और वह अपने घर जाने लगती है तभी अचानक से उसकी दोस्त की चीख सुनायी देती है और वह उसको देखने के लिए पीछे जाती है तभी वह देखती है की कोई उसकी दोस्त को उठा कर ले जा रहा होता है और तभी अचनाक से कोई उसको भी बेहोस कर देता हैं,उसकी आंख जब खुलती है तो वह एक बॉक्स में बंद होती है और उसको खोलने का प्रयास करती है जब वह उस बॉक्स से बहार आती है तो वह अपनी आप को एक जंगल में पाती है और वह देखती है की वहाँ पर दो और लड़कियां होती है तभी अचनाक से Kayla को कुछ हो जाता है और वो देखती है की कोई आदमी एक कुल्हाड़ी लेकर जॅंगल में घूम रहा है फिर अचनाक से वह ठीक हो जाती है तब वह देखती है की वहाँ पर एक ही लड़की है और वह उससे पूछती है की दूसरी लड़की कहा गयी तब वो लड़की कहती है की वह तो चली गयी और तभी वहाँ कुल्हाड़ी वाला आदमी आ जाता है जो की उस लड़की को मरना चाहता हैं। 


15- Vacancy (2007)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को फिल्म को 20 अप्रैल 2007 को रिलीज़ किया गया था जो की एक Hollywood Slasher Movie है जिसको Nimrod Antal ने Direct किया था,इस फिल्म की IMDb Rating 6.2/10 है और 83% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फील में David Fox और Amy Fox एक पति पत्नी होते है वे लोग एक पार्टी से घर लोट रहे होते हैं और रस्ते भटक जाते हैं और एक गलत मोड़ ले लेते है यह रास्ता एक पुरानी पहाड़ी से गुजर रहा था तभी गाड़ी के सामने एक जानवर आ जाता हैं और david गाड़ी को अचनाक से मोड़ देता है गाड़ी को कण्ट्रोल करके वे लोग आगे चलते है उन्हें वहाँ एक होटल दिखाई देता है जो की बिलकुल सुनसान पड़ा होता है तभी वहाँ उन्हें एक आदमी मिलता है और वह एक मैकेनिक होता है जिससे वह अपनी गाड़ी ठीक करवाते हैं और आगे बढ़ते हैं आगे चलकर उनकी गाड़ी ख़राब हो जाती है और वह पैदल बापिस होटल में आ जाते हैं और एक कमरा ले लेते हैं David टीवी देखने लगता है तभी उसे मालूम पड़ता है की टीवी में जो मूवी चल रही है वो इसी कमरे में शूट की गयी है जिसमे एक लड़के व् लड़की को बहुत बुरी तरह मारा गया है वह दोनों डर जाते हैं और इस फिल्म में वह दोनों किस तरह वहाँ से बच कर निकलते हैं दिखाया गया है। 


14- Saw (2004)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 29 अक्टूबर 2004 को रिलीज़ किया गया था यह एक hollywood slasher movie है इस फिल्म को James Van ने Direct किया था इस फिल्म के और भी पार्ट हैं,इस फिल्म की IMDb Rating 7.6/10 है और 85% Google User द्वारा इस फिल्म को like किया गया है.


इस फिल्म की कहानी में Jigsaw नाम का एक व्यकित होता है जो अलग अलग टेक्निक से लोगो को कैद करके मरता है,कहानी के शुरुआत में हम देखते है की दो व्यकित अपने आप को एक जगह पे बंधे हुए पाते है और उनको कोई इंस्ट्रक्शन दे रहा होता है की आप एक दूसरे को मार दें और खुद आजाद हो जाये ऐसे में वे दोनों व्यक्ति बड़ी है बेरहमी से एक दूसरे व्यक्ति को मरने लगते है,यह फिल्म ऐसी ही घटनाओं के ऊपर आधारित है जिसमे लोगो को बारी बारी से मारा जाता है बड़ी ही प्लानिंग के साथ। 


13- The Hills Run Red (2009)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 12 जून 2009 में रिलीज़ किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इस फिल्म को David Parker द्वारा Direct किया गया है इस फिल्म की IMDb Rating 5.4/10 है लता 75% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है इसमें एक Tyler नाम का लड़का होता है जो एक बहुत पुरानी होर्रोर फिल्म को खोजने की कोशिस करता है जो फिल्म बहुत समय पहले ही सिनेमा में बन कर दी थी और उस फिल्म के मेकर ने उसे डिस्ट्रॉय कर दिया था इस की तलाश करते हुए Tyler एक दिन उस फिल्म मेकर की बेटी खो खोज लेता है और उससे उस फिल्म को खोजने के लिए मदद मांगता है और दोनों उसको खोजने के लिए उस फिल्म की लोकेशन पर चले जाते है इस फिल्म में बेबीफेस लगाए एक किलर उनका पीछा करता है जो की उस फिल्म का सीरियल किलर होता है यह फिल्म इसी स्टोरी पर आधारित है की क्या वह किलर इन को मर देगा या फिर यह बचकर निकल पाएंगे। 


12- Ready Or Not (2019)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 27 जुलाई 2019 को रिलीज़ किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इस फिल्म को Matt Bettinelli और Tyler gillett ने Direct किया था इस फिल्म की IMDb Rating 6.9/10 है और Google User द्वारा 87% like दिए गए हैं,


इस फिल्म की कहनी एक लड़का Daniel le Domas और उसकी गर्लफ्रेंड Backy से सुरु होती है जो की जल्द ही शादी करना चाहते है और एक दिन वह शादी कर लेते है शादी करने के बाद Daniel अपनी वाइफ Backy को अपने घर ले जाता है वह दोनों अपनी शादी से बहुत ही खुश होते है पर उस परिवार की एक ऐसी परम्परा होती है की जो नया व्यक्ति उस परिवार का हिस्सा बनेगा उसे एक बॉक्स में से एक कार्ड चुनना होता है और जो भी कार्ड आया उसके हिसाब से कोई गेम खेलना पड़ता है,जब Backy उस बॉक्स में से एक कार्ड निकलती है तब उसके हिस्से में Ready or not खेल अर्थात छुपम छुपाई खेल आता है पर यह खेल वैसा नहीं होता जैसा की हम खेलते है इसमें कार्ड चुनने वाले को घर में छिपना होता है और घर के सभी मेंबर को सूरज निकलने से पहले उसे ढूंढकर उसको मरना पड़ता है,जब उस लड़की को इस गेम के बारे में पता चलता है तो वह बहुत ही घबरा जाती है और कैसे वह पूरी रात उन लोगो से बचती है देखिये फिल्म मैं। 


11- Get Out (2017)

 

Top 20 slasher movies

इस फिल्म को 24 फरबरी 2017 को रिलीज़ किया गया था, इसको Jordan Peele द्वारा Direct किया गया था, यह एक Hollywood Slasheer Movie है, इस फिल्म की IMDb Rating 7.7/10 है और 89% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है।,


इस फिल्म की शुरुआत होती है एक आदमी से जिसका नाम Andre होता है और वह अपने मोबाइल पर किसी जगह की लोकशन ढून्ढ रहा होता है तभी अचनाक से कोई मास्क पहने हुए उसके ऊपर पीछे से हमला कर देता है और यह सीन यहीं पर ख़तम हो जाता है आगे हम देखते है एक लड़का Chris Washington जो की एक फटॉग्रफर होता है और उसकी एक ग्रिलफ्रेंड Rose Armitage होती है और एक दिन उसकी ग्रिलफ्रिडेंड Chris को अपना वीकेंड बताने के लिए अपने घर पर जाने को कहती है और वह Rose के साथ उसके घर चला जाता है rose के पिता एक निओरोसर्जन होते है और उसकी माँ एक हिपमोथेरेपिस्ट और भाई पिता की तरह एक सर्जन होता है उसके घर में दो ब्लैक अफ्रीकन नौकर होते हैं,यह कहानी हिपमोटिस्म पर आधारित कैसे ब्लैक अफ्रीकन मैन को हिपमोटाइज किया जाता है और उसको उसकी बॉडी के लिए बेचा जाता हैं। 


10- Hostel (2005 )

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को 6 जनबरी 2005 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को Eli Roth ने Direct किया है इस फिम की IMDb Rating 6.9/10 हैं और इस फिल्म को 77% Google User द्वारा Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी दो कॉलेज के दोस्त Paxton और Josh पर आधारित है दोनों यूरोप में धूमने आये होते है फिर वह उनको अपना एक पहले का दोस्त मिल जाता है और फिर तीनो मिलकर घूमने जाते हैं और घूमकर जब अपने हॉस्टल पर बापिस आते हैं तब हॉस्टल का दरवाजा बंद मिलता हैं और उन्हें बहार ही रुकना पड़ता है तभी एक लड़का जिसका नाम Alex होता है वो उनको अपने कमरे में बुला लेता हैं और वे सब उसके रूम पर चले जाते है अलेक्स उनको एक हॉस्टल के बारे में बताता है और उनको वहाँ जाने की सलाह देता है उनसे कहता है की वाहन पर तुम्हे बहुत सी लड़कियां मिलेंगी और तीनो दोस्त उस हॉस्टल पर चले जाते है और यह हॉस्टल एक मिस्ट्री हॉस्टल होता है जहाँ पर कोई लोग नहीं हैं ये सब वहाँ पर फस चुकें हैं जानने के लिए देखिये इस फिल्म को। 


9- Wolf Creek (2005)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को 3 नवंबर 2005 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को Greg McLean द्वारा Direct किया गया है इस फिल्म की IMDb Rating 6.2/10 है और  80% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म में दिखाया जाता है की कुछ टूरिस्ट एक ऐसे आदमी के जल में फंस जाते है की जिसका काम है लोगो को बेरहमी से मरना और वह सभी को एक एक करके मारता है तो क्या वे लोग उस आदमी से बच पते है या नहीं जानने के लिए मूवी को देखिये।


8- Shiver(2012)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को फरवरी 2012 में रिलीज़ किया गया था तथा इस फिल्म को Julian Richards के द्वारा Direct किया गया है यह एक Hollywood Slasher Movie है इस फिल्म की IMDb Rating 4.4/10 है और 60% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है


इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है जिसका बचपन बहुत ही बुरा बीता था और उसकी दिमागी हालत ख़राब हो चुकी है अब वह लोगो का मर्डर करता है इस किलर का नाम फ्रेंक्लिन होता है और वह अनजाने लोगो को बहुत ही बेरहमी से मार देता है फिल्म की शुरुआत में फ्रेंक्लिन एक कैफ़े में बैठा होता है और एक लड़की को देख रहा होता है फिर जब वो लड़की अपने घर जा रही होती है तब फ्रेंक्लिन उसे रोक लेता है और अपने साथ जाने के लिए बोलता है उसके बना करने पर फ्रेंक्लिन उस लड़की के सर पर रोड मार देता है और वो लड़की वही पर मर जाती है,  फिल्म में हमें और भी बहुत ही खतरनाक सीन देखने को मिलते है,क्या पुलिस फ्रेंक्लिन को पकड़ पति है या नहीं जानने के लिए देखिये इस फिल्म को। 


7- Cabin Fever (2002)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को सितम्बर 2003 को रिलीज़ किया गया था व इस फिल्म को Eli Roth द्वारा Direct किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इसकी IMDb Rating 6.6/10 है और 72% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की शुरुआत में हम एक हेनरी नाम के आदमी को देखते है जो अपने डॉग के लिए शिकार करके लाता है लेकिन जब वह अपने डॉग के पास जाता है तो देखता है वह किसी बीमारी से इन्फेक्टेड हो गया है वह उसको हाथ लगता है तब इन्फेक्टेड खून उसके ऊपर भी गिर जाता है,दूसरी तरफ एक कॉलेज ग्रुप अपना वीकेंड बीतने के लिए अपने घर से निकलता है और उसी जगह पर आ जाते है जहाँ पर हेनरी इन्फेक्टेड होकर मारा गया था,एक एक करके सभी दोस्त इन्फेक्टेड हो जाते है और इस फिल्म में हमें यही देखने को मिलता है की कैसे वे लोग उस जगह से बचकर निकलते है या सभी मारे जाते हैं। 


6- Evil Dead (2013)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को अप्रैल 2013 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को Fede Alvarege के द्वारा Direct किया गया था इस फिल्म की IMDb Rating 6.5/10 है तथा 87% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फील की कहनी बहुत ही खतरनाक है यह ब्लैकमाजिक पर आधारित एक कहानी है,इस फिल्म की कहानी में एक लड़की होती है  ब्लैक मैजिक से अपनी माँ को मार है उसके पिता कुछ लोगो की मदद से उस लड़की को पकड़ लेते है और बांधकर जला देते है कुछ साल बाद कुछ कॉलेज फ्रेंड एक जंगल में छुट्टियां बिताने के लिए आते है जिसमे एक लड़का जिसका नाम David होता है अपनी बहन को उसके नशे से निजाद पाने के लिए शहर से दूर इस जंगल में लाता है जहाँ David का पुराना घर होता है इस घर में उन लोगो को एक सीक्रेट कमरा मिलता है और इस कमरे में 

David के दोस्त Eric को कला जादू करने वही एक किताब मिलती है और उस बुक में लिखा होता है इसको पड़ने से सैतान आजाद हो जाएग फिर भी Eric उस बुक को खोलकर पड़ने लगता है जैसे ही वह इस बुक को पड़ता है कोई सैतानी ताकत आकर David की सिस्टर के अंदर घुस जाती है और वह एक डायन बन जाती है,इस फिल्म की कहानी में हमें यही देखने को मिलेगा की कैसे वह लोग उस जगह से बचकर निकलते है या सभी मारे जाते हैं। 


5- The Hills Have Eyes (2006)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को मार्च 2006 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को Alexandre Aja के द्वारा Direct किया गया था यह एक Hollywood Slasher Movie है इसकी IMDb Rating 6.4/10 है और 82% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी में हमें देखने को मिलता है कि एक परिवार जो किसी रेगिस्तानी इलाके से होकर वीकेंड एन्जॉय करने जा रहा होता है इस परिवार में एक पति पत्नी उसके दादा और 3 उनके बच्चे होते हैं और रेगिस्तान में रास्ता भटक जाता है और उनकी गाड़ी वही पर ख़राब भी हो जाती है और वे लोग वही पर रात बिताने के लिए रुक जाते है,उस रेगिस्तान में कुछ ऐसे लोग रहते है जो इंसानो को मारकर उनका मांस कहते है उनकी नजर उन लोगो पर पड़ जाती है और एक एक करके उन लोगो को मरना सुरु कर देते है इस फिल्म को देखने पर आपको पता चलेगा की क्या वह लोग उस जगह से जिन्दा बच पाते हैं या नहीं। 


4- Texas chainsaw 3d (2013)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को जनवरी 2013 में रिलीज़ किया गया था इसको John luessenhop द्वारा Direct किया गया है इस फिल्म की IMDb Rating 4.6/10 है और 81% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है, 


यह कहानी टैक्सेज शहर पर होने वाली सच्ची घटनाओ पर आधारित है इस फिल्म में एक इंसानी खाल का मास्क पहने हुआ आदमी एक बिजली से चलने वाली आरी से लोगो को मरता है जो की एक दिमागी रूप से मरीज आदमी होता है इस फिल्म के बहुत से पार्ट है जो सब सच्ची दिल को दहला देने वाली कहानियों पर आधारित है जिसमे किसी भी व्यक्ति की हत्या इतने निर्मम तरीके से की जाती है की दिल को दहला देती है। 


3- Wrong Turn (2003)

 

top 20 slasher movies

इस फिल्म को मई 2003 में रिलीज़ किया गया था,इस फिल्म को Rob Schmidt के द्वारा डायरेक्ट किया गया है, इस फिल्म की IMDb Rating 6.1/10 है और 82% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है,


इस फिल्म की कहानी की शुरुआत में एक कॉलेज अपना वीकेंड बिताने के लिए जंगल में जाता है और जंगल में उन उन लोगो का सामना एक ऐसे लोगो से होता है जो इंसानी इंसानो को बड़ी बेरहमी से मार देते है और उनका मांस खाते हैं ये लोग दिखने में बहुत ही ख़तरनाक होते है जिनकी सक्ल जानवरों जैसी होती है और यह लोग किसी बीमारी से ग्रस्त होते है,इस फिल्म के बहुत से पार्ट है जो दहसत से भरे हैं जिसमे लोगो को ऐसे मारा जाता है जिससे दिल दहल जाता  है, तो उस जंगल से वह लोग जिन्दा बचने में कामयाब हो पाते है या नहीं जानने के लिए देखिये इस फिल्म को। 


2- Jeepers creepers (2003)

 

top 20 slasher movies


इस फिल्म को अप्रैल 2002  रिलीज़ किया गया था,इस फिल्म को Victor Salva के द्वारा Direct किया गया है तथा इस फिल्म की IMDb Rating 6.2/10 है और 88% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है 


इस फिल्म की कहनी एक ऐसे आदमखोर सैतान पर आधारित है जो की 100 साल में एक जगता है और लोगो को मरता है इस फिल्म के 3 पार्ट है जो दहसत से भरे हुए है,इस फिल्म की कहानी में एक लड़का देरी और उसकी बहन ट्रिस अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर जा रहे होते है वह एक ऐसे रास्ते से सफर कर रहे होते हैं जिस रास्ते से बहुत सारे लोग गुमसुदा हो जाते है,तभी उनको एक ट्रक दिखाई पड़ता है जो उनकी कार को टक्कर मार देता है और आगे निकल जाता है गाड़ी ठीक करने के बाद वह फिर से आगे चलते है तभी वह ट्रक उन्हें एक घर के पास खड़ा हुआ दिखाई देता है डेरी उसको देखने के लिए उस घर में जाता हैं और एक पाइप से उसे चिल्लाने की आवाज आती है वह उसके अंदर झांकता है तो उसके अंदर गिर जाता है वह अपनी बहन को मदद लाने के लिए कहता है और उस पाइप के अंदर आगे बढ़ता है वो एक ऐसे घर पर पहुंच जाता है जहाँ साड़ी लाशें दीवार पर एक दूसरे से सिली हुयी होती है वह उसी सैतान का घर होता है जो 100 साल में एक बार जगता है इस फिल्म में आपको देखने पर पता चलेगा क्या डेरी और उसकी बहन वहाँ से बचकर निकल पायेगी। 


1- Wrong turn 6 (2014)

 

wrong turn 6


इस फिल्म को अगस्त 2014 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को Valeri Milev द्वारा Direct किया गया था इस फिल्म की IMDb Rating 4.2/10 है और 76% Google User द्वारा इस फिल्म को Like किया गया है ,


इस फिल्म की शुरुआत में डैनी नाम का लड़का और उसके दोस्त एक होटल में जाते है जो की डैनी का होटल होता है और उसे वह विरासत में मिला होता है होटल पर जाने के बात वहाँ के केयरटेकर उनका वेलकम करते है इस होटल के 2 केयरटेकर होते है जैक्सनऔर उसकी बहन जो इस होटल की देखभाल करते है,जैक्सन और उसकी बहन उस होटल में लोगो का बड़ी ही बेरहमी से खून करते है और लोगो की लाश को अजीव से दिखने वाले इंसानो को दे देते है जो कि उन्होंने पाल रखे होते हैं और वह अजीव से दिखने वाले इंसान डैनी के पूर्वजों की धरोहर होते है जो की उसको छोड़कर एक एक करके उसके सभी दोस्तों को मार देते हैं इस फिल्म की कहानी में आपको दिल दहला देने वाले सीन देखने को मिलेंगे तो देखिये इस फिल्म को और जानिए कैसे डैनी के दोस्त इस होटल से बचकर निकलते हैं या मारे जाते हैं। 





Read Also :