फेसबुक पर इवेंट कैसे बनाएं? | Facebook par event kaise banaye

Facebook par event kaise banaye

आज का दौर Social Media का है और हर कोई इसको यूज़ करके अपने आप को कामयाब बनाना चाहता है, सोशल मीडिया के इस दौर में नंबर एक स्थान पर Facebook ने अपनी जगह बनाई हुयी है, फेसबुक विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला social media प्लेटफॉर्म है, ऐसे में हर एक व्यक्ति को इसमें जुड़कर काम करने का मन होता है, इसकी मदद से हम अपने व्यापार को बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा सकते हैं और बहुत ही सरलता पूर्वक कम समय में अधिक दुरी तक लोगो के साथ संपर्क बनाकर अपना व्यापार को विकसित कर सकते हैं। 

कुछ समय पहले फेसबुक ने Facebook Paid Event की शुरुआत की है, जो की एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ऑनलाइन  माध्यम से पैसा कमाने का जिसको यूज़ करके हम घर बैठे ऑनलाइन इवेंट की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, तो आइये जानते हैं "Facebook event kya hai? और "Facebook par event kaise banaye"

Facebook event क्या है?

फेसबुक event एक प्रकार से फेसबुक के माध्यम से किया जाने वाला एक प्रकार का सोशल मीडिया इवेंट है जिसके माध्यम से कई लोग एक साथ आपस में जुड़कर कुछ न कुछ करते है, यह सामान्य रूप से वैसा ही इवेंट है जैसा हम लोग घर में लोगो के साथ मिलकर करते है जैसे, जन्मदिन मनाना या पार्टी करना बस इसमें फर्क सिर्फ इतना है यह इवेंट सोशल मीडिया के लोगो के साथ ऑनलाइन मध्यम से किया जाता है और इसमें जुड़ने वाले लोग विश्व में कही से भी हो सकते ही,इस इवेंट में ज्वाइन करने के लिए लोग Video Call या Messenger का इस्तेमाल करते है,फेसबुक इवेंट paid भी किया जाता है जिसमे ज्वाइन करने वाले लोगो को इवेंट बनाने वाले को फीस देनी पड़ती है यह फीस इवेंट बनाने वाला अपनी मर्जी के अनुसार रखता है। 

Facebook event का इस्तेमाल करके लोग अच्छा पैसा कमा सकते है आवश्यकता है तो आपके पास कुछ न कुछ हुनर की है, जैसे, Singing, Teaching,Blogs इत्यादि  जिसके माध्यम से आप भी अपना इवेंट बना सकते है और इसके माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। 

फेसबुक पर इवेंट कैसे बनाएं

फेसबुक पर इवेंट बनाना बहुत ही आसान है सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करके आप भी अपना एक इवेंट बना सकते है जिसके माध्यम से आप अनेकों लोगो को अपने जोड़ सकते है, तो आइये दोस्तों जानते है की "Facebook par event kaise banaye" कुछ स्टेप के द्वारा-

स्टेप-1 

सबसे पहले Facebook app खोलें और अपना Account Login कर लें, यदि आप app नहीं यूज़ करते हैं तो google में जाकर www.facebook.com सर्च करें और फेसबुक की website में जाकर अपना account login कर लें। 

स्टेप-2

Facebook par event kaise banaye

फेसबुक पर लॉगिन करने के बाद आपको अपने Facebook event को बनाने के लिए सबसे पहले थ्री डॉट बटन पर क्लिक करना है, बटन पर क्लिक करें । यह स्क्रीन (iPhone) के निचले दाएं कोने पर या (Android) के ऊपरी दाएं कोने में है। कुछ प्रयोगात्मक Facebook ऐप्स में, यह डॉट्स का तीन-बाई-तीन ग्रिड होता है।

स्टेप-3

Facebook par event kaise banaye

आपके द्वारा थ्री three dot menu पर click करने के बाद आपके सामने एक interface खुलेगा, जिसमे बहुत से फेसबुक फंक्शन के आइकॉन दिखाई देंगे, इन सभी icon में से आपको Event वाले आइकॉन पर क्लिक करना है, जो आपको फेसबुक इवेंट बनाने में सहायक है। 

स्टेप-4

Facebook par event kaise banaye

जब आप इवेंट पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने बहुत से प्रकार के दूसरे इवेंट दिखाई देंगे, जो किसी और व्यक्तियों के द्वारा बनाये गए है, अब आपको इन सभी इवेंट को इग्नोर करके Create Event पर क्लिक करना है,जो की इवेंट बनाने के लिए एक फबूक द्वारा दिया गया विकल्प है। 

स्टेप-5

Facebook par event kaise banaye

Create event पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने 2 option दिखाई देंगे Online (यदि आप video chat, Messenger rooms, Broadcast with Facebook live के द्वारा अपना इवेंट बनाना चाहते हैं) और In Person (यदि आप लोगो के साथ get together with specific location करना चाहते है तो ) आपको इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करना हैं। 

स्टेप-6

Facebook par event kaise banaye

आपके द्वारा दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको Event name, Event start date, Event start time और event privacy ( जो भी आप अपने इवेंट की privacy रखना चाहते है जैसे, private,public,group,friends इत्यादि ) इसके आलावा यहाँ आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा Guest can invite friend यदि आप चाहते है की आपके guest भी आपके इवेंट को अपने दोस्तों के साथ साँझा करें तो आप इस ऑप्शन को enable कर दे, ये सब भरने के बाद आपको Next button पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। 

स्टेप-7

Facebook par event kaise banaye

अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने इवेंट की location और अपने इवेंट को किस माध्यम द्वारा संचालित किया जाना है, जैसे,Facebook rooms, Facebook live, external link या other किसी ऑप्शन द्वारा आपको कोई एक ऑप्शन चुनना होगा और उसके बाद Next button पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। 

स्टेप-8

Facebook par event kaise banaye

इसके बाद आपको के सामने Event की Description भरने का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको अपने इवेंट के अनुसार इसको भरना है,जैसे आपका इवेंट किससे सम्बंधित है और आपके इवेंट के क्या रूल्स है,क्यों यह इवेंट बनाया गया है इत्यादि , इसके बाद next button पर क्लिक करके आगे बढ़ चलिए। 

स्टेप-9

Facebook par event kaise banaye

अब आपके सामने एक विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको Event cover photo को अपलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने इवेंट का कवर फोटो यहाँ अपलोड कर दीजिये, और यह पर एक Event setting का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने इवेंट की सेटिंग कर सकते है जैसे,आप यहाँ से अपना Co-host बना सकते है जो आपके इवेंट के संचालन में आपकी हेल्प कर सकता है। 

स्टेप-10

Facebook par event kaise banaye

इसके बाद आपको Create event के बटन पर क्लिक कर देना है, तुरंत ही आपके सामने आपका Facebook Event बनकर तैयार हो जायेगा, और आप अपने इवेंट के लिए लोगो को Invite कर सकते हैं। 

यदि आपसे इवेंट की इनफार्मेशन को भरने में गलती हो गयी है तो आप आने इवेंट में जाकर Edit button पर क्लिक करके इसको सुधार सकते हैं। 


इस ब्लॉग आर्टिकल की मदद से हमने जाना की "Facebook event kya hai? और "Facebook par event kaise banaye" दोस्तों आज के समय में अगर हम सोशल मीडिया के साथ कदम से कदम मिलकर चलते हैं तो हम अपने आप को आधुनिक दुनियां के लायक बनाते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते तो हम आधुनिक डिजिटल दुनिया से पीछे रह जायेंगे, यही कारण है की आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही तेजी से कर रहे हैं और अपने व्यापार को बहुत तेजी के साथ आगे बड़ा रहे हैं और बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। 

दोस्तों वर्तमान में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा लोग बहुत तेजी के साथ अपने बिज़नेस में विकाश कर सकते हैं, क्योकि दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा स्थान है जहाँ पर ग्लोबल स्तर पर लोग एक दूसरे के साथ जुड़े होते है और इसपर किसी भी देश के लोगो के साथ सीधे-सीधे संपर्क बनाया जा सकता है। 

दोस्तों मेने आज इस ब्लॉग के माध्यम से facebook event से सम्बंधित जानकारी आपके सामने राखी है आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आप सभी मिलकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। 

Read Also :