विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क "Internet" क्या है? in hindi
आज के आधुनिक युग में इंटरनेट का विशेष योगदान है, इंटरनेट ही ऐसा साधन है जो हमें आधुनिक युग में एडवांस बनाता है, इसके उपयोग से वर्तमान में लोगो के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हुयी है और लोग बहुत ही आसानी से दुनियां में होने वाली घटनाओं के बारे में जानने लगे है, इंटरनेट के माध्यम से ही आज न्यूज़, सिनेमा, व्यापार, कला, एजुकेशन इत्यादि क्षेत्रों में क्रांति आ चुकी है, यह एक ऐसा साधन है जिसके उपयोग से लोगो की प्रतिभाओं में बढ़ोत्तरी हुयी है और लोग अपनी प्रतिभा को दूसरे लोगो के साथ बहुत ही सरलता से बाँट रहे है,
आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से में बताऊंगा की Internet Kya hai? और Internet Kese kam Karta hai? व Internet Ki Khoj Kisne ki इन सभी पॉइंट के माध्यम से हम इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को साँझा करते हुए हम जानेगे कैसे इंटरनेट आज के आधुनिक समय में अपनी महत्वता बनाये रखता हैं।
जानें कंप्यूटर किसे कहते हैं? कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होते हैं?
विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क इंटरनेट क्या है?/ Internet kya hai in hindi
इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो दुनिया भर के अनेकों नेटवर्कों को अपने साथ जोड़े हुए है, इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में कहीं भी किसी भी सूचनओं का आदान प्रदान किया जा सकता है, यह एक स्वतंत्र नेटवर्क है जिसके साथ दुनियां के अनगिनत कंप्यूटर जुड़े होते है जिसमें सूचनओं का भंडार है, इंटरनेट इन सभी सूचनओं को वेव सर्वर के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाता है और Internet Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटर के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है।
इंटरनेट का हिंदी अर्थ/ Hindi meaning of Internet
Internet एक अंग्रेजी का शब्द है, इंटरनेट का अर्थ हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर तंत्र होता है, यह एक ऐसा नेटवर्क है जो विश्व के अनेकों नेटवर्कों को एक साथ जोड़ने का काम करता है और इसके माध्यम से किसी भी इनफार्मेशन को एक क्लिक मात्र से प्राप्त किया जा सकता है।
इंटरनेट का विकाश कैसे हुआ/ How The Internet Developed?
इंटरनेट का अविष्कार किसी एक समय में एक इंसान के द्वारा नहीं हुआ था, इंटरनेट के अविष्कार होने में बहुत सी पीढ़ियों और बहुत सारे वैज्ञानिकों का अपना योगदान रहा है, प्रारम्भ में इसकी शुरुआत यूएसए में सन 1962 में Joshef Cari Robnett Lincklinder के द्वारा हुयी थी, यह वो समय था जब अमेरिका और रूस के बीच शीत युद्ध चल रहा था अमेरिका एक ऐसा नेटवर्क बनाना चाहता था जो एक कप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ सके,
सन 1962 में Joshef Cari Robnett Lincklinder ने एक संस्था बनाई जिसका नाम DARPA (Defense Advanced Research Projects Agency) रखा और इसके मध्य से उन्होंने एक नेटवर्क बनाया जिसका नाम Intergalactic Network रखा इसका मकसद अमेरिका की मिलट्री के एक कंप्यूटर को दूसरे से जोड़ना था,29 अक्टूबर 1969 को DARPA ने कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के एक कंप्यूटर से स्टैंडफोर्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के कंप्यूटर तक दुनिया का पहला सन्देश L और O अक्षरों में भेजा जिससे स्टैंडफोर्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट का कंप्यूटर क्रैश हो गया, बाद में वह इसमें सुधार करने के बाद इस सन्देश को भेजने में कामयाब हो गए,
इसके बाद 1974 में DARPA के मुख्य सदस्य Vint Cerf और Robert Kahn ने दो कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए TCP ( Transmission control protcol ) डिजाइन किया और Intergalactic Network का नाम बदलकर Internet रख दिया गया, 1980 में Microsoft जनक Bill Gates ने IBM कंप्यूटर का निर्माण किया और इन्होने सबसे पहले इंटरनेट की सुविधा प्रदान की,
1 जनवरी 1983 DARPA के मुख्य सदस्य Vint Cerf और Robert kahn ने DARPA का नाम बालकर ARPANET कर दिया और प्रत्येक कंप्यूटर के लिए एक अलग ID का निर्माण किया जो आज IP एड्रेस के नाम से जानी जाती है जिसके फलस्वरूप कम्प्यूटरों में इंटरनेट को एक्सेस करना आसान हो गया।
इसी बर्ष 1983 में Domain Name Extension (.net, .com इत्यादि) का अविष्कार हुआ जिसके बाद इंटरनेट की दुनिया में क्रांति सी आ गयी और अब हर एक वेबसाइट किसी नंबर की बजाय नाम से बनने लगी और वेबसाइट को एक अलग पहचान मिली।
जानें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?
इंटरनेट के पिता किसे कहा जाता है? / Father of Internet
VInt Cerf को Father Of The Computer कहा जाता है, इनका जन्म 23 जून 1943 को New Haven. यूनाइटेड स्टेट में हुआ था, और यह DARPA के मुख्य सदस्य थे इन्होने Robert Kahn के साथ मिलकर कंप्यूटर IP Address का निर्माण किया बाद में इन्होने1989 में सबसे पहली Internet provider compny बनाई जिसका नाम Telnet रखा गया, Telnet सबसे पहली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी थी।
पहली इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी/The First Internet Provider Compny
Vint Cerf और Robert ने 1989 में सबसे पहली Internet provider compny बनाई जिसका नाम Telnet रखा गया, Telnet सबसे पहली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी थी जो लोगो को लोगो को उनके यूज़ के लिए इंटरनेट की सेवाएं प्रदान करती थी, नहीं तो इससे पहले इंटरनेट सिर्फ प्रिवेट यूज़ डिफेन्स या सरकारी काम को करने के लिए किया जाता था।
इंटरनेट का पहला वेब ब्राउज़र/The First Web Browser of Internet
20 फरबरी 1993 में Marc Andreessen और उनकी साथ काम करने वाली टीम के साथ मिलकर इंटरनेट का सबसे पहला web browser का अविष्कार किया जिसका नामा उन्होंने MOSAIC Web Browser इस इंटरनेट वेब ब्राउज़र के आने के बाद लोगो को इंटरनेट को एक्सेस करने में सहायता मिली और इसके माध्यम से लोग आसानीपूर्वक इंटरनेट को जान सकें यह एक पहला मल्टीमीडिया ब्राउज़र था, इस वेब ब्राउज़र को 7 जनवरी 1997 को बंद कर दिया गया था।
भारत में इंटरनेट की सुरुवात कब हुयी?
भारत में BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) के द्वारा टेलीफोन लाइन के माध्यम से सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल 15 अगस्त 1995 को लिया गया था, शुरुआती दौर में सिर्फ 20 से 25 कंप्यूटर ही इंटरनेट से जुड़ने में कामयाब हो सके थे, उस समय इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम हुआ करती थी और इंटरनेट को चलाना बहुत ही खर्चीला था।
उस समय इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत आवश्यक कार्यों को करने के लिए ही किया जाता है और कुछ ही बड़े संसथान इसका उपयोग करने में सक्षम थे और स्पीड बहुत ही कम हुआ करती थी बाद में जैसे-जैसे इंटरनेट का विकाश भारत में होता गया इसकी स्पीड भी ज्यादा होने लगी, 19वी सदी के प्रारम्भ में इंटरनेट का बहुत ही तेजी से विकाश हुआ और यह भारत के कोने-कोने तक बहुचने में कामयाब हो सका जिसके कारण आज हम इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम हैं।
इंटरनेट कैसे काम करता है?
यदि आप समझते है की इंटरनेट सेटेलाइट के माध्यम से आपके कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन तक पहुँचता है तो आपकी सोच पूरी तरह से सही नहीं है, इंटरनेट अनगिनत कम्प्यूटरों से जुड़ा हुआ एक समहू का जाल है जिसको जोड़ने के लिए सेटेलाइट को पूरी तरह से काम में नहीं लिया जा सकता है, तो Internet kese kam karta hai? और यह कैसे पुरे विश्व को एक साथ जोड़ने में कामयाब है,
जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी वेब पेज (website) या किसी अन्य माध्यम जैसे facebook , Youtube से अपना कोई डाटा इंटरनेट पर अपलोड करते है तब यह सब डेटा एक Data Center में जाकर स्टोर जाता है ( Data Center एक Data को स्टोर करने वाली जगह होती है जिसको Data Center कहते है) और यहाँ पर बहुत सारे सर्वर लगे होते हैं, जब कोई व्यक्ति इस डेटा को इंटरनेट के माधयम से सर्च करता है तब यह उस सर्वर से कनेक्ट होकर सीधे उसकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है, कहने का अर्थ है की इंटरनेट आपके मोबाइल और सर्वर (जहाँ पर आपका डेटा रखा है) के बीच संपर्क बनता है और कोई भी इनफार्मेशन सर्वर के माधयम से आपके मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर तक पहुंचता है,
अलग-अलग बड़ी कंपनी के अपने-अपने डेटा सेंटर होते है जैसे फेसबुक, यूट्यूब, गूगल, इनके अपने डाटा सेंटर हैं, लेकिंग किसी छोटी वेबसाइट का अपना कोई भी डेटा सेंटर नहीं होता है यह अपने सभी डेटा को दूसरों के सर्वर को किराये में लेकर इस्तेमाल करते हैं जिसको Hosting कहा जाता है, यह डेटा सेंटर किसी भी देश में हो सकते हैं जहाँ पर आपका डेटा स्टोर होता है और एक देश से दूसरे देश में इस डेटा के ट्रांसफर के लिए स्टेलाइट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योकि यह बहुत ऊचाई पर स्थित होती है और इनके माध्यम से डेटा को ज्यादा दुरी पर ट्रांसफर करने में बहुत ज्यादा समय लगेगा,
एक देश से दूसरे देश में डेटा को भेजने के लिए समुद्र में Optical Fiber Cable बिछाई गयी में जो को ट्रांसफर करने का काम करती हैं, और यह सभी देशों को जोड़ती है समुंद्र से होते हुए यह किसी देश तक पहुँचती है और उसके बाद जमीन के अंदर होते हुए आपके घर तक जिसके माध्यम से आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पते हैं,
यह Optical Fiber Cable आपके नजदीकी मोबाइल फ़ोन टावर में लगाई जाती है जिसके माध्यम से आप वायरलेस तरीके से अपने मोबाइल में इंटरनेट का प्रयोग कर पाते हैं,
सभी वेबसइट के सर्वर अपना एक IP Address होता है इस एड्रेस को सरल बनाने लिए Domain Name का इस्तेमाल किया जाता है जैसे www.jaankarijarurihe.com, www. www.blogspot.com इत्यादि जो डेटा को पहचानने में मदद करता है, जब आप किसी वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करते है उसके सर्वर पर एक रिक्वेस्ट जाती है और सर्वर डेटा सेंटर से इनफार्मेशन निकालकर आपके IP Address तकपहुंचा देता है,
DNS Server (Domain Nmae System Server) इस मदद से इंटरनेट किसी भी डोमेन नाम का IP Address खोजता है और आपकी रिक्वेस्ट किसी वेबसाइट के सर्वर तक पहुंचा देता है,
Internet Protocols के माध्यम से हम किसी भी डेटा को बिना रूकावट के एक दूसरे के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं, डेटा को सही ठिकाने तक पहुंचाने के लिए Router का प्रयोग किया जाता है यह डेटा को सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करते है।
जानें डार्क वेव क्या हैं?
इंटरनेट कितने प्रकार का होता है?
दोस्तों है हम इंटरनेट के बारे में तो जान ही चुके है पर क्या आप जानते है की इंटरनेट के आलावा इसके और भी प्रकार है जिसके माधयम से हम डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पंहुचा सकते हैं, इनका वैसे ही यूज़ किया जाता है जैसे हम इंटरनेट का करते हैं और जिसको हम इंटरनेट के ही प्रकार कहते हैं,जैसे Intranet और Extranet
Intranet क्या हैं?
यह भी इंटरनेट की तरह बहुत से कम्प्यूटरों का से जुड़ा हुआ एक नेटवर्क होता है. यह इंटरनेट से अलग है क्योंकि हम जिस इंटरनेट का प्रयोग करते है वह एक सार्वजनिक नेटवर्क है जो सभी के लिए उपयोग में आता है और जिसको हर कोई यूज़ कर सकता है. लेकिन इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की इंटरनेट की तरह ही TCP और IP एड्रेस के माध्यम से ही डेटा को एक दूसरे के साथ साँझा करता है, इस तरह के नेटवर्क में LAN (Local Area Network) के द्वारा कई कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते है जो की प्राइवेट तरीके से आपस में अपना डेटा को शेयर करते है, इस तरह के नेटवर्क को प्राइवेट कंपनी अपने यूज़ के लिए बनती हैं,
Extranet क्या है?
यह एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जो प्राइवेट तरीके से डेटा का शेयर करने में सायक है, इसके माध्यम से कई सारी प्राइवेट कंपनी अपने एक ऑफिस को दूसरे ऑफिस से कँनेट करती है और डाटा को शेयर करती है, यह इंट्रानेट का ही एक भाग है जिसमे एक से ज्यादा कम्पनी अपने कंप्यूटर को किसी नेटवर्क माध्यम से आपस में जोड़ती है और डेटा साँझा करती है, इनको एक्सेस करने के लिए यूजर आईडी पॉसवर्ड की आवश्यकता पड़ती है।
इंटरनेट की सेवाएं / Internet Services
इंटरनेट एक सामाजिक नेटवर्क है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है, और इसके पयियोग से कही भी किसी भी डेटा को ट्रांसफर किया जाता सकता है व किसी भी डेटा को प्राप्त किया जा सकता है, तो आइये जानते है की इंटरनेट हमें कौन-कौन से सेवाएँ प्रदान करने में सहायक है-
Chatting Services (चैटिंग सेवाएँ)
इंटरनेट को प्रयोग करके हम चैटिंग कर सकते है, चैटिंग में हम मैसेज लिखकर एक दूसरे व्यक्ति के साथ साँझा कर सकते हैं, चैटिंग के प्रयोग के लिए हमें मोबाइल या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से हम मैसेज को लिखकर किसी भी व्यक्ति को भेज सकते है।
E-mail Services (ई-मेल सेवाएँ)
ईमेल जिसको हम Electric-Mail कहते है, यह सेवा हमें गूगल, याहू या अन्य प्लेटफार्म के द्वारा प्रदान की जाती है, जिसमे अकाउंट बनाने के बाद हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाता है जहाँ से हम इंटरनेट का यूज़ करके किसी भी जानकारी, फोटो, फाइल, मीडिया को बिजली की रफ़्तार से एक क्लिक करने मात्र से किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं।
Video Conferencing (वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग)
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग इंटरनेट की दुनिया का एक ऐसा साधन हे जिसके द्वारा हम किसी भी व्यक्ति के साथ लाइव फेस टू फेस वीडियो ग्राफ़िक की मदद से बातचीत कर सकते हैं, इस सेवा का प्रयोग आप इंटरनेट का यूज़ करके भिभिन्न प्लेटफॉर्मों के द्वारा कर सकते हैं, Goggle Duo, Facebook Messenger, Skype, Jio calling, Instagram जैसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिनका यूज़ करके आप वीडियो कॉल का आनंद ले सके हैं।
Social Networking Services (सोशल नेटवर्किंग)
सोशल नेटवर्किंग सर्विसेस का यूज़ करने के लिए आपको सोशल इंटरनेट की किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाना होगा, यह ऐसी साइट होती है जहाँ पर दुनियाँ भर के लोग एक साथ जुड़े होते है और इंटरनेट के माध्यम से अपनी जानकारीयों को आपस में एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं, जैसे फोटो, वीडियो, मैसज इन साइट में अपना अकॉउंट बनाकर आप भी अपनी सभी जानकारियों को लोगो के साथ साँझा कर सकते हैं, इंटरनेट में बहुत सोशल नेट्वोर्किंग साइट हैं जैसे - Facebook, Twitter, Instagram, Youtube, Linkedin, Snapchat इत्यादि।
आधुनिक दुनिया में इंटरनेट के महत्त्व/Importance Of Internet
आज का आधुनिक समय जिसमे हर एक व्यक्ति इंटरनेट से परिचित है और उसको यूज़ करता हैं, इंटरनेट इस कदर हमारे दिलों में घर बना चूका है की हम आज आधुनिक युग में इंटरनेट के बिना रह ही नहीं सकते हैं और इसको दिन में न जाने कितने बार यूज़ में लाते हैं, तो आधुनिक दुनियाँ में इंटरनेट के क्या महत्त्व हैं इनको हम कुछ पॉइंट के माध्यम से समझते हैं-
1- इंटरनेट के माध्यम से आज हम पुरे विश्व के लोगो के साथ जुड़ चुके है और उनके साथ अपने सभी जानकारियों को साँझा करने में सफल हुए है,हम सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से आज के आधुनिक युग में अपनी सभी प्रकार की जानकारियाँ दूसरे देश-विदेश में बैठे हुए दूसरे व्यक्तियों के साथ पालक झपकते ही शेयर कर सकते है, जो की एक चमत्कार के जैसे ही है।
2- इंटरनेट के माध्यम से ही आज व्यापार जगत में क्रांति सी आ गयी है, सभी लोग आज इंटरनेट का प्रयोग करके ऑनलाइन अपने व्यापर में विकाश कर रहे हैं और इसको ऑनलाइन माध्यम से बडा बना रहे हैं जिसके फलस्वरूप एक देश के एक जगह से घर पर ही बैठे-बैठे देश की दूसरी जगह तक व्यापर ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा हैं, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से बिना अपने घर से निकले ही लोग शॉपिंग कर पा रहे हैं और लोगो आज आधनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से ही ज्यादा मात्रा में घर बैठे ही शॉपिंग करते हैं, यहाँ तक की आज ऑनलाइन माध्यम से ही खाना मंगवाना और ऑनलाइन टिकट बुक करवाना,ऑनलाइन शॉपिंग सभी काम ऑनलाइन माध्यम से ही किये जा रहे हैं।
3- शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान रहा है आज के आधुनिक समय में लोग भिभिन्न सोशल मीडिया संसाधनों को यूज़ करके शिक्षा को आगे बड़ा रहे हैं तथा घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से बच्चो को शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है, और फ्री में यूट्यूब माध्यम के द्वारा हर प्रकार की जानकारी लोगो तक साँझा की जा रही है, और अब तो शिक्षक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा घर में ही बच्चों को बढ़ाने लगे है जिससे शिक्षा जगत में एक क्रांति सी आ गयी है।
4- इंटरनेट के मधयम से ही आज लोग शेयर मार्केट, क्रिप्टो मार्केट जैसे प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें हैं और घर बैठे ही इन पर अपना पैसा इन्वेस्ट करके अच्छी खासी कामयी कर रहे हैं, इंटरनेट ने इन सभी प्लेटफॉर्म को बहुत अधीकक बढ़ावा दिया है इससे पहले इन पर इन्वेस्ट कर पाना बड़ा ही मुश्किल काम था, आज इंटरनेट के माध्यम से बच्चा-बच्चा इन प्लेटफॉर्म में इन्वेस्ट कर रहा हैं।
5- इंटरनेट के मध्यम से ही आज लोग घर बैठे ही ऑनलाइन काम करने में सक्षम हैं, लोग आने घर से ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना कोई भी काम कर सकते है जिससे वह अपनी कमाई कर सकें, आज आधुनिक युग में इंटरनेट कामयी करने का एक बहुत अच्छा साधन बन चूका है इसके माध्यम से लोग यूट्यूब वीडियो, ब्लॉगिंग, अफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, इत्यादि माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आज हम अपनी कला, संस्कृति, ज्ञान, को इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे लोगो के साथ साँझा करने में सक्षम रहे हैं, और आधुनिक दुनिया का निर्माण करने में हमने अपना योगदान दिया है, आज शिक्षा से लेकर व्यापर तक इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बहुत ही आसानी से हो रहा है और लोग इसके माध्यम से पहले से ज्यादा जानकार हो सके हैं, कुछ भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं, इसीलिए हम कह सकते है की आधुनिक युग में इंटरनेट का बहुत बडा योगदान रहा है।
इंटरनेट के दोष/ Demerits of Internet
हमने इस आर्टिकल में हमने सीखा की इंटरनेट क्या हैं और यह की का करता है,आधुनिक युग में इंटरनेट के क्या महत्व है, लेकिंग दोस्तों अगर किसी चीज के फायदे होते हैं तो उसके नुक्सान भी होते है, इसी प्रकार इंटरनेट के बहुत से लाभ हैं तो उसके नुकसान यानि के दोष भी हैं, तो क्या है इंटरनेट के दोष आइये कुछ पॉइंट के माध्यम से जानते हैं-
1- इंटरनेट आज के समय में लोगो में एक एडिक्शन जैसे बन गया है, लोग इसके बिना रह ही नहीं पा रहे हैं, एक ही दिन में न जाने कितनी बार इसका यूज़ करते हैं जिसके कारण लोगो का स्वाभव बदल गया है और हमेशा चिड़चिड़े से रहे हैं।
2- आज इंटरनेट के यूज़ करने से लोगो के साथ फ्रॉड की सम्भावना अक्सर बानी रहती हैं, जैसे बैंक अकॉउंट से पैसा की चोरी और हैकिंग।
3- आज इंटरनेट के माध्यम से पोर्नग्राफी(अश्लील वीडियो) में बढ़ावा हुआ है, लोग बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन पोर्न देखते हैं यहाँ तक की बच्चो से भी यह दूर नहीं हैं, बच्चों से लेकर बुद्धों तक सभी लोग इंटरनेट के माध्यम से इसके चपेट में आ गए हैं।
4- ऑनलाइन खरीद-बेच में भी आजकल फ्रॉड होने लगे हैं लोग आज ऑनलाइन पटफोर्म यूज़ करने के कारण इसकी चपेट में आ चुके हैं, यहाँ पर आपको मुर्ख बनाकर घटिया सामान बेचने की सम्भावना ज्यादा रहती है।
5- इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के करना लोगो में डिप्रैशन, सरदर्द जैसी बीमारियां फेल रही है, जो की कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन को ज्यादा समय तक देखने के कारण उत्पन्न हो रहे हैं।
6- इंटरनेट ने आज लोगो को अकेला रहने में मजबूर कर दिया है, पहले के समय में लोग अपनी परेशानियाँ आपस में बांटते थे आज और दूसरे लोगो के साथ मिलना झूलना बना रहता था, आज के अधुनिक युग में लोग अपना दुख सोशल मीडिया में बांटते है और ज्यादा लोगो से मिलते झूलते नहीं हैं जिसके कारण लोगो में मित्रता कम हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें