" शेयर मार्केट" अक्सर लोगो के मन में इस नाम को लेकर भय बना होता है ,लोगो के मन के इसके लिए भय इस बात को लेकर होता है कि शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है और लोग इससे जुड़े किसी भी कार्य में अपना पैसा लगाने पर 100 बार सोच-विचार करते हैं ,
लोगो के मन में इस मार्केट को लेकर भ्रामक विचार है की लोग इसमें बर्बाद हो जाते हैं और या मार्केट लगो का पैसा खा जाता है जबकि यह पूरी तरह सत्य नहीं है किसी भी चीज के बारे में बिना जाने उस पर अपनी राय देना पूरी तरह से गलत है कुछ ऐसे भी लोग है जो इस मार्केट में काम करते हैं और इससे वह करोड़पति बन चुके है व इस मार्केट में व्यापर करते आ रहे हैं ,
लोग शेयर मार्केट के बारे में अनजान रहते है और दुसरो द्रारा फैलाये गए भरम के कारण इस मार्केट को एक जुआ के भांति मान चुके हैं परन्तु यह एक ऐसा मार्केट है जिसमे लाखो कंपनियां काम करती हैं पर लोग बिना जाने कि शेयर मार्केट कैसे काम करता हैं व यह क्या है अपने मन में इसके प्रति गलत भावना रखते हैं ,
इसीलिए हमें आज आवश्यकता है की हम इसके बारे में जाने की शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है कैसे इसके दवरा पैसा बनाया जा सकता है।
Share क्या है ?
बिज़नेस में पूंजी की आवश्यकता बढ़ने पर कम्पनी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए जाते है जिसको बेचकर पूँजी प्राप्त की जा सके 'शेयर कहाँ जाता है'
शेयर मार्किट क्या है?
जैसे की नाम से पता चलता है यह एक शेयर का मार्केट है यहाँ पर बहुत सारी कम्पनी अपने अपने शेयर को बेचने के लिए लिस्ट करती हैं और लोग उन्हें खरीदकर उन पर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं
शेयर मार्केट में हम किसी भी शेयर को उसके बर्तमान मूल्य देकर खरीद सकते हैं और कितने भी समय के लिए अपने पास रख सकते हैं,जब उसका मूल्य बढ़ेगा तब हम उसे बेचकर लाभ कमा सकते हैं
शेयर मार्केट में शेयर का मूल्य रो घटता बढ़ता रहता हैं जैसे-जैसे कम्पनी की उन्नति होती रहती है वैसे-वैसे उसके शेयर की माँग भी बढ़ती रहती है माँग बढ़ने के कारण उसके शेयर के मूल्य में बढ़ोत्तरी होती है।
साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं की शेयर मार्केट शेयरों के क्रय-विक्रय का एक बाजार है जहाँ पर विभिन्न कम्पनी के शेयर का क्रय-विक्रय होता है।
शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
कंपनी को शेयर मार्किट में लिस्ट करने की प्रकिया - मन लीजिये की एक कम्पनी है जिसका नाम x है उसको उसको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पूँजी की आवश्यकता है पूँजी प्राप्त करने के लिए कंपनी शेयर को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है ,
शेयर को मार्केट में लिस्ट होने के लिए I,P,O (Initial Public Offering) प्रकिया से होकर गुजरना पड़ता है तब कंपनी SEBI ( Securities And Exchange board Of India) ' भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ' की निगरानी में शेयर मार्केट में शेयर लिस्ट होते हैं और इस सब प्रकिया को SEBI नियंत्रित करती है।
स्टॉक ब्रोकर द्वारा खरीदारी - SEBI की निगरानी में दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE होते हैं और एक कम्पनी IPO के माध्यम से इन्ही दो में से किसी एक पर लिस्टेड होती है, NSE में कुल 1600 कम्पनी लिस्ट हैं और BSE में 9000 कंपनी लिस्टेड है,और इन सभी शेयर की खरीदारी यहाँ होती हैं लेकिन आप सीधे NSE और BSE से शेयर की खरीदारी नहीं कर सकते इसके लिए आपको किसी स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती है.
एक स्टॉक ब्रोकर एक्सचेंज और ट्रेडर के बीच खरीदारी करने का माध्यम हैं।
शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें व बेचें ?
शेयर की खरीदारी व शेयर को बेचने के लिए आपको सबसे पहले किसी स्टॉक ब्रोकर के पास डीमेट अकॉउंट खुलवाना पड़ेगा जिसको अपने बैंक अकॉउंट से लिंक करना होगा ब्रोकर आपको ट्रेडिंग अकॉउंट उपलब्ध कराएगा ,
ट्रेडिंग अकाउंट से आप किसी भी शेयर को खरीदने के लिए आर्डर लगा सकते हैं और शेयर की खरीदारी कर सकते हैं ,
खरीदे हुए शेयर को आप अपने ट्रेडिंग अकॉउंट में कितने भी समय के लिए रख सकते हैं और बाद में उसको बेचकर लाभ कमा सकते हैं या फिर आज शेयर को खरीदकर आज ही बेच सकते हैं।
शेयर मार्किट टाइमिंग
शेयर मार्किट सोमवार से शुक्रवार हफ्ते में 5 दिन खुलता है व हर रोज सुबह 9बजे से लेकर 3 बजे तक कार्य करने की माजरी देता है इसके आलावा त्यौहार या राष्ट्रिय अवकाश पर यह बाद रहता हैं।
भारतीय स्टॉक ब्रोकर
भारत के कुछ स्टॉक ब्रोकर जहा आप ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाकर शेयर खरीद बेच सकते हैं इस प्रकार हैं
Read Also :