PhonePe से घर बैठे पैसा कमायें ! घर बैठे पैसा कामने के आसान तरीके !
आज के डिजिटल ज़माने में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके है जिससे हम अनजान है और अपना खली समय यूँ ही बर्बाद कर रहे हैं हम अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल पर ही बिता देते है पर क्या आप जानते हैं उसी मोबाइल का उपयोग करके आप दिन भर में न जाने कितना पैसा कमा सकते है और सोशल मीडिया का उपयोग करके हम 500-1000 रु एक दिन में कमा सकते हैं जिससे हमारे रोज के खर्चे पुरे हो सकते हैं पर हम उन पैसा कमाने के तरीके से अनजान रहकर रोज अपना खली समय बेकार में सोशल मीडिया पर बिता देते हैं ,
आजकल के आधुनिक युग में सोशल मीडिया घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है इसका प्रयोग करके लोग दिन भर में 500-1000 रू तक कमा रहे हैं उन्ही में से एक है Phonepe एप्लीकेशन जिसका उपयोग करके आप रोजाना पैसा कमा सकते है तो क्या है फोनपे और इससे पैसा कैसे कमा सकते है आइये जानते हैं -
PhonePe क्या है और इसे कैसे Use करें ?
फोनपे एक भारतीय कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट और बित्तीय सेवाएं प्रदान कराती है जिसका हेडक्वाटर बेंगलोरे भारत में है इसका गठन दिसंबर 2015 में हुआ था इसको बनाने वाले समीर निगम, बुर्ज़िन इंजीनियर, राहुल चारि हैं, फोनपे कपनी का अपना एक मोबाइल आप्लिकेशन है जिसके द्वारा इस कम्पनी के सभी कार्य किया जाते हैं,फोनपे अप्पिकेशन एक बहुत ही आसान सी दिखने वाली व बहुत ही काम की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम अपने डिजिटल पेमेंट सम्बन्धी कार्यों को बहुत ही आसानी पूर्वक कर सकते है व इस एप्लीकेशन को यूज़ करके मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, यूपीआई ट्रांसक्शन बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं,
Phonepe एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने की प्रकिया
Step1- फोनपे एप्लीकेशन को हम गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते हैं डाउनलोड करके के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाइये और सर्च कीजिये PhonePe उसके बाद इसे इन्टॉल कर लीजिये
Step2- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करें और ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा (मोबाइल नंबर वो ही डालें जो आपके बैंक अकॉउंट से लिंक है जिससे आप अपना बैंक अकॉउंट बाद में लिंक कर सकें) मोबाइल नंबर डालने के बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें
Step3- proceed पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरकर आगे बड़े।
Step4- इसके बाद आपको सभी परमिशन को अल्लोव करके आगे बढ़ना है जिससे आप फोनपे के होम पर पहुंच जायेगा।
Step5- आपको लिंक बैंक अकॉउंट पर क्लिक करके जिस भी बैंक में आपका अकॉउंटन है उसको लिंक करना है।
Step6- उसके बाद आपको Creat Upi Pin पर क्लिक करके अपना एक यूपीआई पिन जेनेरेट करना होगा यह चार अंको का होता है इसके लिए आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 अंक और एक्सपायरी डेट भरनी होगी उसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी पिन बना सकते हैं।
Step7- इसके बाद आपको फोनपे वॉलेट एक्टिवेट करने के लिए Kyc करनी होगी kyc करने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड या फिर पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी अपनी वोटर आईडी या पैन कार की डिटेल्स डालकर आप kyc प्रोसेस को पूरा कर सकते है जिससे आपका फोनपे वॉलेट एक्टिवेट हो जायेगा।
PhonePe से घर बैठे पैसा कमाने के विकल्प
फोनपे एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको आपकी फाइनेंसियल ट्रांसक्शन में मदद करने के साथ साथ पैसा कमाने में भी मदद करती है इसके द्वारा आप घर बैठे पैसा कमा सकते है Phonepe से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है जिससे आप शायद अब तक अनजान होने अगर आप इनके बारे में नहीं जानते है तो मेरी इस पोस्ट से आपको इनको जाने में मदद मिलेगी तो चलिए जानते है वो क्या तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है-
Refer करके पैसा कमायें
फोनपे आपको देता है अपनी एप्लीकेशन को रेफेर करने का मौका जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है फोनपे एप्लीकेशन को जयदा से ज्यादा अपने दोस्तों तथा जानने वालों को रेफर कर सकते है जिसमे आपके द्वारा रेफेर किये गए कोड से जो भी दोस्त फोनपे की एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा उसके डाउनलोड करने पर फोनपे आपको 100 रु देगा ऐसे ही हर एक व्यक्ति पर फोनपे 100रु तक कमा सकते है और ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को अपने रेफेर कोड से रेफेर करके आप दिन भर में बहुत सा कॅश कमा सकते हैं,Phonepe की आप्लिकेशन को रेफर करने के लिए आपको उसमे लॉगिन करके Refer&Earn ऑप्शन में जाना होगा उसके बाद आप वही से व्हाट्सप्प, ट्विटर, फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा डायरेक्ट एप्लीकेशन को शेयर कर सकते हैं।
कैशबैक जीतकर पैसा कमायें
Phonepe एप्लीकेशन आपको रोजाना बहुत से कैशबैक ऑफर प्रदान करता है जिनके द्वारा आप कॅश जीत सकते है और इन ऑफरों का फायदा उठा सकते है जैसे upi मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर इत्यादि में कैशबैक ऑफर का लाभ उठाकर पैसा कमा सकते हैं फोनपे कैशबैक ऑफर जानने के लिए आपको होमस्क्रीन में देखना होगा की किस पर ऑफर चल रहा है या फिर आप कैशबैक ऑफर पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते है।
कांटेस्ट में में भाग लेकर पैसा कमायें
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इस पर चल रहे रोजाना के कांटेस्ट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं जो की एक निश्चित समय के लिए होते है कांटेस्ट मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, यूपीआई ट्रांसफर को लेकर किये जाते है जैसे की आपको एक दिन में कितने मनी ट्रांसफर करनी है और कितने बिल पेमेंट करने है इन कांटेस्ट को जो भी पूरा करता है उसको नकद धनराशि दी जाती है और यह धनराशि 5000रु तक की होती है जो की आपको कांटेस्ट जीतने पर दी जाती है रोज न जाने कितने लोग ऐसे ही रोजाना के कांटेस्ट जीतकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
QR कोड स्कैन करने पर कैशबैक पायें
QR कोड की फुल फॉर्म है Quick Response फोनपे आपको इसमें अकॉउंट बनाने के साथ QR कोड भी देता है जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से किसी को भी मनी ट्रांसफर या बिल पेमेंट कर सकते है और इसके साथ QR कोड के इस्तेमाल से किये गए ट्रांसक्शन पर बहुत अच्छे-अच्छे कैशबैक ऑफर भी देता हैं और साथ में आपको इनाम के कूपन भी देता है जिसके इस्तेमाल से आप बहुत बड़े ऑफर का लाभ उठा सकते हैं तथा इससे आप पैसा कमा सकते है इसलिए आप जब भी कोई मनी ट्रांसफर, या बिल पायेनेट करे तो QR कोड का इस्तेमाल ही करे जिससे आप कॅश कमा सकें।
Phonpe से पैसा कमाने के अन्य तरीके
Phonepe से पैसा कमाने के ऊपर लिखे सभी तरीकों से हटकर आप और भी तरीकों से इससे पैसा कमा सकते हैं जैसे आप अपने घर पर ही इस आप्लिकेशन की मदद से लोगो के लिए मनी ट्रांसफर, या बिजली और गैस बिल पेमेंट करें और उनसे इसके बदले में 20 या 30 रुपए हर एक ट्रांसक्शन के ले तब आप इससे एक बहुत ही अच्छी इनकम कमा सकते हैं और आप इसे एक व्यापर की तरह भी कर सकते हैं दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो शहर में जाकर बिजली,गैस अदि के बिल भुगतान करने के झंझट से बचना चाहते है और वो चाहते है की अपने ही किसी जदीकी दुकान से यह काम कर पाए तो आपको इस मोके का फायदा उठाकर फोनपे एप्लीकेशन के दवा यह काम करना चाइये जिससे लोगो और आपका दोनों का फायदा हो सके।
Read Also :
एक टिप्पणी भेजें