 |
freelancing work from home |
यह तो आप जानते ही होंगे कि आजकल के ज़माने में एक अच्छी नौकरी पाना कितना मुश्किल काम है,आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और कम्पटीशन के ज़माने में जो सबसे ज्यादा कड़ी मेहनत करता है वो ही कामयाब बन पता है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कड़ी मेहनत के बाद भी कामयाबी तक नहीं पहुंच पते क्योकि उनको कामयाबी की सीढ़ी ही नहीं मिल पाती है और वो लोगो से पीछे रह जाते है इसमें महिला और पुरष दोनों ही शामिल है,
पैसा हमारी जिंदगी में बहुत ही महत्व रखता है पैसे से ही हम अपनी तथा अपन परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते है और एक कामयाब इंसान बन सकते हैं लेकिन आज लोग प्रतिभाशाली होने के बाद भी पैसा कमाने के लिए दर दर की थोकडें खा रहे है क्योंकि उनको काम करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है जिससे वह अपना पूरा समय खली ही बिता देते हैं और बहुत सारी महिलाएं भी अपने टैलेंट को छोड़कर हाउस वाइफ का जीवन व्यतीत कर रही हैं,
दोस्तों आज में आपको बैठे काम करने की सुविधा प्रदान करने वाले ऐसे ही एक प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके पसंद के अनुसार काम देगा जिसमे भी आप एक्सपर्ट है फिर चाहे वो कोई भी काम क्यों न हो चाहे आप सिर्फ 10वी freelancing वर्क आपको आपकी गोग्यता के अनुसार आहै पको पैसा कामने का मौका देता यदि आपने freelancing के बारे में नहीं सुना तो चलिए में आपको जानने में मदद करता हूँ कि क्या होता है freelancing और ये कैसे आपको वर्क फ्रॉम होम सुविधा प्रदान करता है।
freelancing क्या है ?
freelancing का मतलव है अपनी कार्य कुशलता के अनुसार दूसरे व्यक्ति का काम करना और उसके बदले में पैसा लेना,जैसे की आप किसी कार्य में नपुण है वह कुछ भी हो सकता है कंप्यूटर टाइपिंग करना,ड्राइंग करना ,कहानी लिखना ,आर्टिकल लिखना ,एडिटिंग करना,रिसर्च करना,फोटोग्राफी,इत्यादि और किसी व्यक्ति को इनमे से कुछ भी कार्य करना है तो वह आपको इसके बदले में पैसा देकर अपना काम करा सकता है ,
freelancing प्लेटफार्म आपको अपनी कार्य कुशलता के अनुसार काम करने का मौका देता है इसमें दो प्रकार के व्यक्ति जुड़े होते है freelancer और freelancing ,
freelancer वो व्यक्ति होते है जो यहाँ पर अपना कोई काम करवाने के लिए जुड़े होते है जैसे कोई कम्पनी या कोई अन्य व्यक्ति जिसको किसी काम को करवाने के लिए उस काम के जानकार व्यक्ति की आवश्यकता होती है
freelancing वो व्यकित होते है जिन्हे किसी काम की आवश्यकता होती है और वो किसी न किस काम में माहिर होते है।
freelancing प्लेटफॉर्म इन दोनों व्यकितयों से संपर्क करने में आपकी मदद करता है व् अपने ही पलटफोर्म के द्वारा आपके पैसा भी दिलवाता है आप किसी व्यकित के लिए इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करते है और इस प्लेटफॉर्म लाखो लोग अपना काम करवाने के लिए बने होते है जिससे आपको काम मिलने में बहुत आसानी होती है।
freelancing कैसे काम करता है?
freelancing की बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है जो आपको ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने का मौका देती है उनमे से किसी एक पर जाकर आपको अपना अकॉउंट बनना होता है जिसमे वह आपके आपका नाम ,ईमेल एड्रेस ,मोबाइल नंबर, व बैंक अकॉउंट नंबर कुछ और जानकारियाँ पूछेगा आपको भरनी होंगी उसके बाद आपको एक पॉसवर्ड डालना पड़ेगा जिसके द्वारा आपक उसमे लॉगिन कर सकते है,अकॉउंट बनाने के बाद आपको अपना एक Gig बनाना होगा जिसमे आप अपने कार्य के अनुसार जानकारियाँ भरेंगे जो भी काम आपको करना आता है और उसमे अपनी फोटो लगाकर व अपने काम करने की फीस को डालेंगे जैसे आप अपने काम को करने के कितने पैसे लेते है और आप क्या काम जानते हैं.
प्रोफाइल कम्पलीट होने के बाद आपके प्रोफाइल उन सभी freelancer को दिखेगी जो अपना कोई भी काम करवाने के लिए हैं और जिसको भी आपसे काम करवाने की इक्छा होगी ओर आपको इसी प्लेटफॉर्म के मैसेज बॉक्स पर मैसेज कर देगा और आपको इसी के माध्यम से काम की जानकारी भी दे देगा ,
काम पूरा होने के बाद आप इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें काम सबमिट कर सकते है उसके बाद आपको आपकी पेमेंट इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
आपको सिर्फ काम करना आना चाहिए काम दिलवान व पेमेंट लेना सब यह प्लेटफॉर्म यह सब इस प्लेटफॉर्म का काम है वो यह सब ओटोमेटिक ही करता है इसके बाद आप अपना पैसा अपने बैंक अकॉउंट में निकाल सकते हैं इसी प्रकार येह freelancing प्लेटफॉर्म काम करता है।
Top freelancing site
इन वेबसाइट लिंक में क्लिक करने के बाद आपक सीधे इनकी freelancing वेबसाइट में जाकर अपना अकॉउंट खोल सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं -
Read Also :