क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है/Cryptocurrency kya hai or yeh kese kam karti hai
आयदिन समाचारों तथा विभिन्न सोशल मीडिया स्थानों पर एक शब्द बहुत ही बहुत सुनने को मिलता है क्रिप्टोकोर्रेंसी Cryptocurrency ,रोजाना कई बार इसका जिक्र लोग करते ही रहते हैं ,संसद तक में इसका जिक्र हो रहा है और अब तो हमारी भारतीय सरकार भी इसके लिए कानून बनाने जा रही है जिसमे इसको नियन्त्रिक करने की मांग भी उठ रही है ऐसे में हर व्यक्ति का हक़ बनता है कि हम इसके बारे में जाने कि क्रिप्टो करेंसी क्या है और ये करेंसी कैसे काम करती है क्योंहै लोग इसको लेकर हमेशा इतने उत्साहित रहते है और ये हमारी राष्ट्रिय करेंसी से अलग क्यों है ये करेंसी कैसे लोगो रोतों रात अमीर बना देती है। तो चलिए जानते है इस क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में -
क्रिप्टो करेंसी क्या है/Cryptocurrency kya hai?
आधुनिक डिजिटल दुनियाँ में मुद्रा (Currency) ने भी एक डिजिटल रूप ले लिया है जो किसी देश के वाध्य नहीं होती क्रिप्टोकरेंसी के नाम से जानी जाती है मूलतः इसका वर्चस्व 2009 में सबके सामने आया और सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन थी
कैप्टोकरेंसी सभी देशों की मुद्रा के सामान एक करेंसी है जिसको हम वित्तीय लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं बस सिर्फ फर्फ इतना है की यह सभी देशों के सामान कागज या मेटल की नहीं होती है यह एक डिजिटल करेंसी है इसको आप सपर्श नहीं कर सकते सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से इसमें लेन-देन कर सकते हैं एक कप्यूटर से दूसरे कम्यूटर में इसको इ-वॉलेट द्वारा भेजा जाता है यह एक decentralized करेंसी है इसमें किसी देश का नियत्रण नहीं होता है।
Cryptocurrency कैसे काम करती है?
यह एक डिजिटल करेंसी होने के कारण ऑनलाइन माध्यऐसेम से काम करती है जिसको इंटरनेट द्वारा सचालित किया जाता है
यह करेंसी कंप्यूटर प्रणाली द्वारा संचालित होती है तथा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ऑनलाइन माध्यम से ई-वॉलेट द्वारा ट्रांसफर की जाती है जिसका रिकॉर्ड कंप्यूटर को रखना होता है
यह करेंसी ब्लॉक चैन के माध्यम से विनिमय होती है इसके द्वारा किये गए ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड पब्लिक खातों में रिकॉर्ड होता है जिसे हम बलॉक चैन के नाम से जानते हैं इसमें एक ट्रांजेक्शन को बहुत सारे कंप्यूटर से होकर गुजरना पड़ता है और एक साथ सभी कंप्यूटर इस ट्रांजेक्शन को वेरीफाई करते हैं।
एक साथ अनेकों कंप्यूटर के वेरियफिकेशन के द्वारा इसके ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी नहीं होती है और ब्लॉक चैन से जुड़े कंप्यूटर में ट्रांसक्शन का प्रमाण होता है।
ब्लॉक चैन बहुत से विशेष पॉवर वाले कंप्यूटर का एक संग्रह होता है जिसके साथ बहुत से कंप्यूटर जुड़े होते हैं,माइनर कंप्यूटर ब्लॉकचैन को बनाते हैं जिसमे डेटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक होती है और हर ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड बहुत आसानी से रखा जा सकता है
लोकप्रिय Cryptocurrency
दुनियाँ में क्रिप्टोकरेन्सी की संख्या 5000 से भी अधिक है उनमें से कुछ बहुत अधिक लोकप्रिय हैं जो इस प्रकार हैं -
1- Bitcoin
2- Ethereum
3- Binance coin
4- Tether
5- Solana
6- Cardano
7- XRP
8- Polkadot
9- Dogecoin
10- Polygon Matic
Cryptocurrency में व्यापर के माध्यम
कैप्टोकरेन्सी को खरीदने या या बेचने के लिए प्राइवेट क्रिप्टो एक्सचेंज का सहारा लेना पड़ता है जिसमे अकाउंट बनाकर हम इसकी खरीदी व बिकवाली कर सकते हैं इनमे से कुछ एक्सचेंज इस प्रकार है-
भारतीय एक्सचेंज -
Wazirx
CoinDCX
CoinSwitch Kuber
Unocoin
zebpay
अंतरष्ट्रीय एक्सचेंज
Binance
Coinbase exchange
Venus
Huobi Global
Upbit
Cryptocurrency के गुण
यह एक decentralized कर्रेंसी है इसीलिए यह किसी भी देश के अधीन नहीं होती और स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं व ट्रांज़ैक्शन बहुत ही गोपनीय होते हैं।
Cryptocurrency के ट्रांजेक्शन बहुत ही काम खर्च व कम समय में डिजिटली हो किसी भी स्थान पर हो जाते हैं।
ब्लॉक चैन के माध्यम ट्रांज़ैक्शन होने के कारण इसमें मिस्टेक नहीं होती व किसी प्रकार के फ्रॉड की संभावना बहुत ही काम होती है।
इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से यह एक बहुत ही प्रभावशाली करेंसी है जो बहुत तेजी से बढ़ती है और किसी भी व्यक्ति को रातो रात लखपति बना सकती है।
एक डिजिटल करेंसी होने के कारण इसके रख रखाव में बहुत ही आसानी होती है व इसको सेकेंडो में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ट्रांसफर किया जा सकता है।
Cryptocurrecy के दोष
एक decentralized करेंसी होने के कारण इसमें किसी देश का नियंत्रण नहीं होता है जिसके कारण गैर-क़ानूनी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है जैसे ड्रग ,स्मग्लिंग ,जैसे अपराध बढ़ सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी एक हाई वोलेटाइल करेंसी है इसका मूल्य बहुत तेजी से बढ़ता घटता है इसीलिए इसमें इन्वेस्टरों का पैसा डूबने की सम्भावना बहुत अधिक है।
याह करेंसी किसी भी देश के अधीन नहीं है और किसी भी देश का कानून इस पर लागु नहीं होता इसीलिए इसके ट्रांसक्शन फ्रॉड की कोई भी सरकार जिम्मेदारी नहीं लेगी और आपके साथ फ्रॉड होने की भी संभावना अधिक होती है।
इसके Mining निर्माण में कॉम्पटर बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं।
उपसंहार
क्रिप्टोकरेन्सी के बारे में विश्लेषण करके हमें बहुत अधिक बातों की समझ हुयी परन्तु इन सब बातों को समझने के बात हमें कुछ बातों पर रौशनी डालनी होगी
क्रिप्टोकरेन्सी एक ऐसी करेंसी है जो बेलगाम घोड़े की तरह आधुनिक दुनियां में घूम रही है ,इसमें किसी देश की सरकार का नियंत्रण नहीं है तथा इसके लिए किसी भी देश में एक विशेष कानून नहीं बना है,यह एक प्रकार के खतरे का संकेत भी हो सकती है इसका मूल्य बहुत तेजी से घटता बढ़ता हैं जिसके कारण लोगो का पैसा डूब सकता है और रातो-रात लोग कंगाल बन सकते हैं व इस करेंसी का इस्तेमाल करके गलत व्यापर किये जा सकते हैं।
हमारी सरकारों को आवश्यकता है कि इस करेंसी पर विशेष कानून बनाये जाये,शेयर मार्केट की तरह इसको भी किसी न किसी राष्ट्रिय एक्सचेंज पर लिस्ट करके इसको सेबी के अंतर्गत चलाया जाये जिससे सरकार इसके ट्रांज़ैक्शन का रिकॉर्ड रख सके और लोगो के साथ फ्रॉड की सम्भावना को कम किया जा सके।
इस पर रोक लगाना उचित नहीं है क्योकि यह एक डिजिटल करेंसी है और एक न एक दिन इसको अपनाना ही होगा इसीलिए सिर्फ इसको नियंत्रित करके ही इसमें सुधार किये जा सकते हैं।
इसे भी पढे
Read Also :
एक टिप्पणी भेजें