Rummy Game खेलकर रोजाना घर बैठे कमायें 500-1000 रूपये !

 

आज कल के मॉडर्न ज़माने में हर चीज डिजिटल हो गयी है और जो काम पहले लोग खुद अपने हाथों से किया करते थे वो आज कल ऑनलाइन माध्यम से हो रही है ऐसे ही आजकल कुछ खेल भी ऑनलाइन खेले जाते है जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का माध्यम प्रदान करते है जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है और अपने रोज के खर्चों को चला सकते है उन्ही तरीको में एक तरीका है ऑनलाइन रमी गेम जिसको खेलकर आप रोज पैसा जीत सकते हैं , 
दोस्तों Rummy खेल के बारे में आपने जरूर सुना होगा और बहुत से लोग अपनी रोजाना की जिंदगी में इसको खेल भी चुके होंगे पर क्या आप इस खेल को खेलने में माहिर है और अगर हाँ तो में आज आपको अपने इस ब्लॉग के माधयम से रमी से पैसा घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने गेम को खेलकर ढेर सारा पैसा कमा सके और यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हो की Rummy game kya hai? और इसे कैसे खेला जाता है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है में आपको इस आर्टिकल में रमी खेल के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप इस खेल को जान सकें और इसे खेलकर घर बैठे पैसा जीत सकें तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके बारे में 



Rummy Game क्या है और इसे कैसे खेलते हैं?

Rummy Game के बारे में आपने अगर आपने नहीं सुना है तो में आज अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ की रमी गेम क्या है और इसको कैसे खेलते हैं इस खेल को जानने के बाद आप भी इसको ऑनलाइन माध्यम से खेल सकते है और इसको खेलकर रोज पैसा जीत सकते हैं तो क्या है रमी गेम और इसको कैसे खेलते हैं आईये जानते हैं 


Rummy Game क्या है ?

Rummy game ताश के पत्तों का Game है जो पूरी तरह दिमाग के यूज़ पर आधारित है इसको इसमें हम पॉइंट के आधार पर हर जीत का निर्धारण करते है रमी एक ऐसा गेम है जिसको खेलने के लिए ताश के 52 पत्तो की आवश्यकता होती है और इसमें 2 जोकर ताश के पत्तो को भी जोड़ा जाता है इस Game को कम से काम 2 और ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं, इस गेम को पूरी तरह से सट्टे या जुआ की केटेगरी पर नहीं रखा जा सकता है इसमें हम अपने पॉइंट के साथ अपने हरने की क्षमता को घटा सकते हैं और अपनी हारने की सम्भावना को बहुत ही कम कर सकते हैं, रमी एक बहुत ही पुराना खेल है इस खेल की उत्पत्ति लगभग उन्नीसवीं सताब्दी1880 के आसपास मानी जाती है.


Click here to Download rummy mobile app


Rummy Game कैसे खेलते हैं?  

इस गेम को खेलने के लिए हमें ताश के 52 पत्तों की जरुरत होती है और इसमें ताश के पत्तो के साथ साथ 2 जोकरों को भी शामिल किया जाता है जो की कॉमन होते है और हर पत्तो के साथ लगाए जा सकते हैं, 

इस गेम को खेलने के लिए कम से कम 2 व्यक्ति व अधिक से अधिक 6 व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो की इस गेम जो एक साथ खेल सकते हैं और एक दूसरे के पैसे को जीत सकते हैं, 

इस गेम में पत्येक व्यक्ति को 13 ताश के पत्ते दिए जाते हैं जो की गेम की पहली शुरुआत होती है और 13 ताश के पत्तो में से ही आपको अपने गेम को खेलना होता है यही वह पत्ते हैं जो आपकी किस्मत का फैसला करते हैं,

ताश के 13 पाटो को प्रत्येक 6 व्यक्तियों में बाँटने के बाद बचे हुए कार्ड को टेबल पर रख दिया जाता है और एक ताश का पत्ता पलट दिया जाता है और पलटा हुआ पत्ता जोकर मना जाता है जैसे की अगर पलटा हुआ पत्ता एक्का है तो चारो एक्के जोकर मने जायेगे और आप जोकर को किसी भी पत्ते के साथ लगाकर अपने हैंड बना सकते हैं,

ताश के 13 पत्तो में से आपको एक सुद्ध क्रम (Pure Sequence) की जरूर आवश्यकता होती है इसके बिना आप कार्ड सौ नहीं करा सकते हैं और बाकि बचे पत्तो से आपक कुछ भी हैंड बना सकते हैं, जैसे Trial , Sequence, Run इत्यादि,

13 पत्ते सभी को बाँट देने के बाद आपको अपने हैंड बनाने होते हैं और आपको एक पत्ता टेबल के बचे हुए पत्तो में से खींचना पड़ता है और अपने हैंड को बनाने में उसकी सहयता ले सकते हैं और फालतू कार्ड आपको फिर से टेबल पर फेकना पड़ेगा जिसका उपयोग आपसे अगले क्रम का व्यक्ति कर सकता हैं और यदि वह पत्ता उसके काम का नहीं है तो वह उसको छोड़कर टेबल पड़े पत्तो में से नया पत्ता खींच सकते है,

इस गेम में वो ही व्यक्ति शो करा सकता है जिसके हैंड सबसे पहले बन जाते हैं अगर आपका हैंड सबसे पहले बन गया है तो आप सौ करा सकते हैं पर याद रहे की आपके पास एक सुद्ध क्रम (Sequence ) जरूर होनी चाहिए,

Show कराने के बाद जीतने वाले व्यक्ति को हारे गए व्यकितयों के पॉइंट मिलते है, इस गेम में हर व्यक्ति के पास 80 पॉइंट होते हैं और हर कार्ड का अलग पॉइंट होता हैं जैसे जैसे डुग्गी के लिए 2 पॉइंट, तिग्गी के लिए 3 पॉइंट और दहला के लिए 10 पॉइंट तथा दहला से ऊपर सभी के लिए 10 पॉइंट होते है,

show कराने के बाद सभी व्यक्तियों को अपने हैंड दिखने पड़ते हैं अगर आपके सभी पत्तो से हैंड नहीं बन पाया है ओट बचे हुए जितने भी पत्ते हैं उनके पॉइंट show कराने वाले व्यक्तियों को मिल जयेंगे ऐसे ही जिसके पॉइंट सबसे जयदा जायेगे वो सबसे जयदा हारेगा।



Rummy Game Rules:रमी गेम के नियम-

रमी खेल में आपको 13 ताश के पत्तो से आपको इन पत्तो से Pure Sequence, Impure 
Sequence, Sets बनाना होता है होता है,अगर आप रमी गेम के इन हैंड्स के बारे में नहीं जानते हैं की इसमें आप कैसे अपने पत्तो का जोड़ा बनाते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है में आपको इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी दूंगा और आपको इस खेल के सभी जोड़ों के बारे में बताऊंगा जिससे आपको इस खेल को खेलने में मदद मिल सके और आप इससे बहुत ही सरलतापूर्वक पैसा जीत सकें तो चलिए जानते हैं Rummy game Sequence कैसे बनाते हैं -

1- Pure Sequence क्या है?

pure sequence kya hai



जब हर ताश के हर पत्ते हो को एक क्रम में लगते हैं तो उसे सीक्वेंस कहते हैं जैसे ( 7-8-9 )  ( 4-5-6 )  ( J-Q-K )   ( K-Q-A )  ( J-Q-K-A ) यह सब ताश के पत्तो में सीक्वेंस कहलाते हैं और अगर इनको बिना जोकर के बनाया जाये तो यह Pure Sequence कहलाते हैं। 


2- Impure Sequence किसे कहते हैं?

Impure sequence kya hai?

 

जब आप ताश के पत्तो की सीक्वेंस किसी जोकर की सहायता से बनाते हैं तब उसे Impure Sequence कहते हैं जिसमे किसी पत्तो के क्रम से लगाते समय बीच में जोकर का प्रयोग किया जाता हैं जैसे  ( 6-7-joker )  ( 7-8-joker )  ( J-Q-joker )  ( K-A-joker) यह सब impure सीक्वेंस हैं। 


3- Sets किसे कहते हैं?

rummy me Set kya hote hain



जब हम एक ही जैसे 3 या 5 पत्तो को जोड़कर कोई हैंड बनाते हैं तो उसे सेट्स कहते हैं जैसे ( 4-4-4 )  ( 6-6-6 )  ( 8-8-8 )  ( J-J-J )  ( K-K-K )  ( A-A-A ) इन सभी क्रम को सेट्स कहा जाता हैं पर ध्यान रहे हर एक पत्ता अलग फ्रोउप का होना चाहिए एक ग्रुप के तीनो पत्ते नहीं होने चाहिए जैसे पान-पान के तीनो पत्ते नहीं हो, हुकम-हुकम के तीनो पत्ते न हो. ईंट-ईंट के तीनो पत्ते न हों
हमें सेट्स बनाने के लिए तीनो पत्तो को अलग अलग ग्रुप से लेना हैं जैसे एक पैन का,एक ईंट का ,एक हुकम का ,एक चिड़ी का ऐसे ही सेट्स बनाये जाते हैं। 
 

4- First Life क्या है?

रमी गेम में First लाइफ आपकी Pure sequence है जिसको हम किसी क्रम में बनाते हैं इसके साथ हम 3 या उससे अधिक 10 पत्ते तक जोड़कर बना सकते हैं जो इस खेल की बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके बिना यह खेल अधूरा है आपको इस खेल में जीतने के लिए एक pure sequence जरूर बनानी पड़ेगी।


5- Second Life क्या है ?

 रमी गेम में सेकंड लाइफ आपकी impure sequence है जो किसी जोकर को साथ में लेकर बनायीं जाती है और इसका इस खेल में बहुत अधिक महत्व है पर जरुरी नहीं हैं की आप इसको अवश्य ही बनाये अगर आपके पास एक pure sequence बन चुकी है तो आप impure Sequence की जगह पर सेट्स भी बना सकते हैं और गेम को शो करा सकते हैं।


 

Click Here,Download Rummy Mobile Apps:


Online Rummy Game कैसे खेलें ?:और पैसा कमायें  

आजकल रमी गेम बड़ी ही तेजी से ऑनलाइन खेला जाने वाला ऑनलाइन गेम बन गया है जिसे न जाने कितने लोग रोज खेलते है और इसमें पैसा जीतते है अगर आप भी रमी गेम को घर बैठे ऑनलाइन खेलकर पैसा कामना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देगी की आप कैसे इस गेम को खेलकर रोजाना पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं रमी गेम को ऑनलाइन कैसे खेलें,

Rummy online खेलने के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप इस गेम को अपने घर बैठे ही बड़ी आसानी से खेल सकते हैं और अपनी रमी की जानकारी के अनुसार आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आइये जानते है वो कौन से Apps तथा वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन रमी खेल सकते हैं -


Khelplay Rummy

Decent Rummy

Indigo Rummy

Classic Rummy

Rummy Circul

Rummy culture

Rummy central

Go Rummy

इन सभी रमी मोबाइल अप्प्स के माध्यम से आप रमी खेल सकते हैं प्लेस्टोर से आप इन अप्प्स को डाउनलोड कर के इनमे अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपना अकॉउंट बना सकते हैं और अपने किसी फोटो पहचान पत्र के द्वारा अपनी KYC कर सकते हैं जिससे आप इस अप्प्स को यूज़ कर सकें इसमें आप रमी के बहुत से खेल खेल सकते हैं जो आपको घर बैठे पैसा जीतने का मौका देगा,

इन मोबाइल अप्प्स के माध्यम से आप Point rummy,Deals rummy, Pool rummy खेल सकते हैंऔर पैसा जीत सकते हैं आइये जानते हैं इनके बारें में -

Point Rummy क्या है?

पॉइंट रमी के बारे में हम ऊपर अच्छी तरह से जिक्र कर चुके हैं और भी जान लेते हैं इसमें हम पॉइंट के आधार पर अपनी जीत हासिल करते हैं प्रत्येक 6 खिलाडियों के पास 80 अंक होते हैं मन लो 1रु पर पॉइंट हे तो आपके कुल 80 रुपए लगे हैं और आपको अपने पॉइंट को अपने सीक्वेंस बनाकर अपने पॉइंट को कम से कम करना होता हैं शो होने के बाद जिसके जितने पत्ते बिना सीक्वेंस के होते हैं उसके उतने ही पॉइंट जाते हैं और वो उतना ही हारता है। 


Deals Rummy क्या है?

डील्स रमी 2 प्लेयर का गेम होता हैं इसमें दोनों प्लयेर का बराबर पैसा लगता हैं और इसमें 3 राउंड का गेम होता हैं तीसरे राउंड में जिस भी प्लेयर के पॉइंट सबसे ज्यादा होते हैं वो हर जाता हैं और जितने पैसे उसने लगाए होते हैं वो सब की सब हर जाता है जैसे किसी ने 50 रूपये लगाए है तो वो पुरे 50 ही हारेगा। 


Pool Rummy क्या है? 

पूल रमी में 6 प्लेयर बराबर का पैसा लगते हैं और एक साथ इस गेम को खेलते हैं हर पारी के ख़तम होने पर एक प्लेयर भी बहार हो जाता हैं जिस भी प्लयेर के पॉइंट सबसे कम होते हैं वो प्लेयर उस पारी में बहार होता जाता है ऐसे ही हर एक पारी में एक प्लेयर बहार होता जाता हैं और अंत में यह गेम 2 प्लेयर का हो जाता है जो जीतता है पूरा पैसा उसका हो जाता है जैसे 6 प्लेयर ने 100-100 रुपए लगाए तो 6 प्लेयर के 600 रुपए हो गए लास्ट में जो जीतेगा 600 रुपए उसको मिल जायेंगे। 





इन्हें भी पढ़ें  






Read Also :