Paytm से घर बैठे पैसा कैसे कमायें ?

Paytm से घर बैठे पैसा कैसे कमायें ?

घर बैठे पैसा कमायें 

Paytm se paisa kese kamyen,Paytm kya hai or yeh kese kama karta hai?


आज की आधुनिक भागदौड़ भरी इस दुनिया में लोगो के पास काम करने के साधन अपर्याप्त है ऐसे में हमें जरुरत है की अपना ही कोई काम किया जाये जिससे हमारे दैनिक जरूरतों की भी पूर्ति होगी और हमें किसी की नौकरी करने की भी कोई जरुरत नहीं है क्योकि आज के दौर में एक नौकरी पाने के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते है और उसके बाद भी हमारी योग्यता के अनुसार हमें नौकरी नहीं मिल पाती है जिससे हमारा मन हमेशा उदाश बना रहता है इसीलिए हमें जरुरत है की हम दूसरों की नौकरी छोड़ अपना ही कुछ काम कर लें जिससे है दर-दर भटकना न पड़ें,


  दोस्तों अगर आप के पास अभी कोई काम नहीं है और आप घर में खाली बैठे है और काम की तलाश कर रहे है तो आपके लिए घर बैठे काम करने का बेस्ट तरीका में आपको बताने जा रहा हूँ जिससे आप घर बैठे एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है आज में आपको Paytm आप्लिकेशन के से पैसा कमाने के बारे में बताने जा रहा हूँ की इस से किस प्रकार आप घर बैठे एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है तो चलिए जानते है Paytm क्या है और इससे कैसे आप पैसा कमा सकते हैं। 



Paytm Aap डाउनलोड करें !!!



Paytm क्या है और कैसे इसमें अकाउंट बनायें ?

Paytm एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो डिजिटल पेमेंट,इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट व फाइनेंसियल सेवाएँ प्रदान कराती है जिसका हेडक्वाटर नॉएडा उत्तर प्रदेश में है इसकी अपनी  मोबाइल Application है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, यूपीआई पेमेंट, इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट, गैस बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, इत्यादि ऑनलाइन काम कर सकते है यह एक बहुत ही सरल आप्लिकेशन द्वारा बहुत ही आसानी से फाइनेंसियल कामों को करने में मदद करती है,


Step1- Paytm एप्लीकेशन को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं (Download Paytm Aap )


Step2- और डाउनलोड होने के बाद इसमें अपना अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account पर क्लिक करें। 


Step3- अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed security पर क्लिक कर दीजिये। 


Step4- प्रोसेसिंग होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो भर दीजिये।  


Step5- बाद आपको अपना एक बैंक अकॉउंट लिंक करना होगा आपको Liknk Bank Account पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपका जिस भी बैंक में अकॉउंट है वो बैंक सेलेक्ट कर लीजिये (आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाइये जिससे बैंक अकॉउंट लिंक हो जायेगा) 


इस प्रोसेस के बाद आपका Paytm अकॉउंट बन जायेगा अकॉउंट बनने के बाद आपको अपने Paytm की KYC करनी होगी kyc करने के लिए आपको नजदीकी kyc सेंटर पर जाना पड़ेगा या फिर आप अपनी डिटेल्स भरकर मिनीं kyc कर सकते हैं इसके बाद आपका Paytm अकॉउंट बन कर रेडी हो जायेगा। 



Paytm Aap डाउनलोड करें !!!



Paytm से घर बैठे पैसा कमाने के तरीके 

Paytm आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका देता है इससे घर बैठे पैसा कमाने के बहुत सरे तरीके है जिससे आपक एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है तो आइये जानते हैं क्या हैं वो तरीके जिससे आप पैसा कमा सकें -



1- Refer करके पैसा कमायें 

Paytm में अकॉउंट बनाने के बाद यह आपको एक लिंक प्रदान करेगा जिसके द्वारा आप इस एप्लीकेशन को लोगो को शेयर कर सकते हैं और जो भी इस लिंक के द्वारा paytm की aap डाउनलोड करेगा paytm आपको उसके पैसे देगा एक व्यक्ति पर 100 रू तक मिलते हैं Refer करने के लिए आपको reffer&earn ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को लोगो को शेयर करना पड़ेगा जिससे आप एक अच्छी इनकम कर सकते है



2- कैशबैक ऑफर द्वारा पैसा कमायें 

Paytm आपको बहुत सारे कैशबैक ऑफर देता है जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है जैसे बैक अकॉउंट में मनी ट्रांसफर ऑफर जिसमे पेटम आपको 1000 रु तक का कैशबैक ऑफर देता है और यह ऑफर हर रोज आपको मिलते रहते हैं मोबाइल रिचार्ज ऑफर जिसके द्वारा आप अपना रिचार्ज काम पैसों में कर सकते है,बिजली बिल,गैस बिल,इत्यादि के पेमेंट पर ऑफर जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है 


3- Paytm Task चेलैंज

Paytm टास्क चैलेंज के अनुसार आप आपको एक चैलेंज दिया दिया है इसको पूरा करने पर आपको इनाम के रूप में पैसा दिया जाता है यह चैलेंज किसी पर भी आधारति हो सकता है जैसे आपको UPI मनी ट्रांसफर, मोबाइल रीचार्ज,बिल पेमेंट इनमे से किसी पर भी आधारित आपको टास्क मिल सकता है और आप इससे पैसा जीत सकते है



4- Paytm सेलर अकॉउंट

Paytm आपको अपने सामान को ऑनलाइन बेचने लिए एक माधयम प्रदान करता है जिस जिसके द्वारा आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, Paytm seller वेबसाइट में जाकर आप अपना सेलर अकॉउंट बना सकते है जिसके द्वारा आप अपना कोई भी सामान paytm पर सेल कर सकते है और इसके द्वारा आप अपने बिज़नेस को घर बैठे ही बड़े पैमाने पर कर सकते हैं,इस माध्यम के द्वारा बहुत सारे लोग घर बैठे एक अच्छी कमाई कर रहे है।  


 जानें Affiliate marketing क्या है 


5- Paytm Affiliate मार्केटिंग   

Paytm आपको देता है एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक सुनहरा मौका जिस से आप घर बैठे एक बहुत अच्छी इनकम कर सकते है और अपनी काबिलियत के अनुसार बहुत सारा पैसा कमा सकते है इस लिए आपको पेटीएम के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा इसको ज्वाइन करने के लिए आपको पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर Paytm partner पर जाना होगा और अपना अकॉउंट उस पर बनाना होगा जिसके द्वारा आप इसके प्रोडक्ट को शेयर करके इससे अच्छी खासी कमीशन कमा सकते है अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन रेट है इस पर आप 5% से लेकर 10% तक की कमीशन इसके प्रोडक्ट को बिकवाकर कमा सकते हैं।  


Paytm से पैसा कमाने के अन्य माध्यम 

पेटीएम एक इ-कमर्शियल आप्लिकेशन है जिसके द्वारा आप मनी ट्रांसफर इ-बिल पेमेंट करके इससे पैसा कमा सकते है इसके द्वारा आप घर पर ही अपने बडोसिओं तथा दोस्तों के गैस बिल, इलेक्ट्रिक बिल, या मनी ट्रांसफर करके लोगो से 20-25 रु तक एक बिल पेमेंट पर लेकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है जिससे आपका व् लोगो दोनों का काम आसान हो जायेगा और आपका घर बैठे कामयी भी कर पाएंगे। 



जानें फ्रीलॉन्सिंग से पैसा कैसे कमायें    



शेयर मार्केट क्या हैं?



Phone Pe से पैसा कैसे कमाएं?



Read Also :