N.F.T क्या है? आधुनिक दुनियाँ में N.F.T के महत्व / N.F.T kya hai ?importance of N.F.T In Hindi
तो आइये जानते हैं NFT के बारे में यह क्या है और यह कैसे काम करता हैं ,आधुनिक दुनियों में इसकी क्या महत्वता है -
N.F.T क्या है?
N.F.T जिसकी फुल फॉर्म है Non fungible Token एक प्रकार का डिजिटल टोकन होता है जिसको किसी सम्पति (पेंटिंग ,आर्ट ,मूर्ति ,म्यूजिक एल्बम )के बदले में जारी किया जाता हैं जो उस वास्तु के मूल्य का आकलन करता हैं जिसके बदले वह जारी किया गया है,इसको बिटकोईन की तरह कई भागो में नहीं वांटा जा सकता है एक चीज बस्तु के लिए एक ही टोकन जारी किया जाता है,साधारण शब्दों में कहें तो यह एक डिजिटल टोकन होता है जो किसी किसी चीज को डिजिटल करके उसको डिजिटल प्लेटफार्म में बेचने के लिए जारी किया जाता है,
हम किसी भी चीज को डिजिटल करके उसको NFT के रूप में रजिस्टर कर सकते है जो डिजिटल माध्यम से कही पर भी बेचीं या खरेदी जा सकती है जैसे गेम ,पेटिंग ,म्यूजिक एल्बम इत्यादि ,
हम एक nft के लिए उसके तय किये गये टोकन से ज्यादा टोकन नहीं सकते जैसे अगर हमें किसी पेंटिंग की एन एफ टी जारी कर रहे है तो हमें बताना होता है की इसके बदले हमें कितने टोकन जारी करने है
उदहारण के लिए -यदि किसी एन एफ टी के 1 टोकन जारी किया है तब खरीदने वाले व्यक्ति को उसे एक पुरे टोकन मूल्य चूकाना पड़ेगा वह आधा टोकन नहीं खरीद सकता है।
N.F.T किस प्रकार कर करती है ?
यह एक डिजिटल टोकन द्वारा वस्तुओं को खरीदने की एक प्रकिया है जो पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से कार्य करती है ,
इसमें लोगो द्वारा बनायीं गयी ऐसी चीजें जो अब तक सिर्फ दुकानों या शोरूम बिकती आ रही थी उनको एन एफ टी के रूप में ऑनलाइन माध्यम द्वारा डिजिटली खरीदा व् बेच जा रहा है,
इसमें किसी भी चीज गेम या फिर पेंटिंग अदि को पहले किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर रेजिस्टर किया जाता है फिर उसके बदले एक टोकन जारी होता है जिसको कोई भी उसका मूल्य देकर खरीद सकता है और आगे भी उसे बेच सकता है इसके लिए बहुत से ऑनलाइन डिजिटल स्टोर बनाये गए है जहां पर हम अपनी वास्तु को एन एफ टी के रूप में रेजिस्टर करवा सकते हैं।
N.F.T के मार्केटप्लेस
जैसे की ऊपर होने जानना की इसको डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा खरीदा व् बेचा जाता है इन मार्केटप्लेस पर आप अपना एन एफ टी रेजिस्टर करवा कर उसको बेच या खरीद सकते हैं व इसके माध्यम से अनेकों प्रकार के एन एफ टी को आप ऑनलाइन देख सकते हैं जो दूसरे लोग ने रेजिस्टर करवाई हुयी है।
एन एफ टी के कुछ मार्केटप्लेस प्रकार हैं
N.F.T एक उभरता मनी मार्केट
आधुनिक दुनिया में जिस एन एफ टी जिस प्रकार उभरकर आया है इसने लोगो के मन में घर बना लिए है इसके विषय में लोगो की रूचि बढ़ती ही जा रही है लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे है।
गेमिंग दुनिया में इसने अपने पैर पछाड़ लिए हैं आज लगभग-लगभग हर गेमिंग कम्पनी अपना एन एफ टी जारी कर रही हैं व अपनी एन एफ टी को मार्किट में उतार रहे हैं जिसने गेमिंग दुनिया में खलबली मचा राखी है और गेमिंग कंपनी बहुत तेजी से विकाश कर रही हैं।
आर्ट और म्यूजिक में भी इसका जादू सबके सर चढ़के बोल रहा है हर आर्टिस्ट व् म्यूजिक कंपनी अपनी अपनी एन एफ टी लेन की तैयारी कर हैं जिससे इसका विकाश बहुत तेजी से होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसको पहुंचाया जा सकेगा।
फिल्म जगत में भी इसका बोलबाला हो रहा है आज शाहरुख खान जैसे कलाकार अपनी एन एफ टी लॉन्च करने की फ़िराक में हैं जिससे की आने वाले समय में बहुत तेजी से फ़ैल रहे इस डिजिटल आर्ट के स्टार को बढ़ावा मिल सके और इसके द्वारा लोगो की जीचें उचित मूल्य पर बेचीं जा सकें।
भविष्य में N.F.T के महत्व
अन एफ टी के बढ़ते आश्चर्जनक क्रेज के चलते आने वाले समय में यह एक डिजिटल आर्ट की बहुत बड़ी क्रांति हैं।
इसके द्वारा आर्ट को उचित सामान मिलेगा तहा लुप्त हो चुके कलाकार फिर से उभरकर सामने आएंगे व इस माध्यम से अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखेंगे।
अन एफ टी एक वैश्विक स्तरीय आर्ट के रूप में उभरेगा व काम खर्च में वैश्विक स्तर पर आर्ट का अदन प्रदान हो सकेगा।
अन एफ टी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धो में भी सुधर हो सकेगा इसके द्वारा अलग-अलग देशों के एक दूसरे की प्रतिभा से जागरूक होंगे व इसके बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
हम कह सकते हैं की यह डिजिटल आर्ट की दुनिया की एक क्रांति जैस साबित हो सकती है जिसके द्वारा प्रतिभाशाली लोग आगे बढ़ सकेंगे और अपनी कलाओं को लोगो के सामने रख सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
Read Also :
एक टिप्पणी भेजें