Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमायें ? Affiliate Marketing se paisa kamayen?

Affiliate Marketing
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमायें


आजकल के आधुनिक युग में लोगो को रोजगार मिलना एक सामन्य परेशानी बानी हुयी है ,जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार होता जा रहा है वैसे -वैसे लोगो का रोजगार भी छिनता चला जा रहा है लोग एक मामूली सी नौकरी पाने के लिए भी दर दर भटक रहें है,

आधुनिक युग में आधुनिक तरीके से पैसा कमाने के बहुत से माध्यम है जिससे आप घर वैठे एक अच्छी कमाई कर सकते है जिससे आपको रोजगार की समस्या का सामना नहीं करना पङ सके और आप लोगो की उस भटकती भीड़ से अलग हटकर अपने परिवार का पेट पाल सकें ,

आजकल स्मार्ट फोन का जमाना है हर किसी के पास स्मार्ट फोन है और लोग दिन भर सोशल मीडिया में बेफजूल में ही अपना समय बर्बाद करते रहे है इससे हटकर आप अपने स्मार्ट फोन की सहायता से घर बैठे पैसा कमा सकते है और अपनी एक अच्छी कामयी कर सकते है आजकल ज़्यदातर जानकार लोग ऐसा ही कर रहे है वह अपने खली समय को यूज़ करके अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन वर्क करके अच्छा पैसा बना रहे हैं,

ऐसे ही घर बैठे पैसा कामने का एक ऑनलाइन माध्यम में आज आपके साथ साँझा करने जा रहा हूँ जिसका नाम है  Affiliate Marketing एफिलिएट मार्केटिंग जिसका नाम आपने कही न कही तो सुना ही होगा जो लोग ऑनलाइन ब्लॉग या अन्य कोई काम करते है वो लोग इसके बारे में जानते ही होंगे यदि आप इसके बारे में नहीं जानते है तो में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताऊंगा क्या होती है 'एफिलिएट मार्केटिंग'और इससे पैसा कैसे माया जा सकता है। 



Affiliatg Marketing  क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग कामयी का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी किसी ऑनलाइन मधयम जैसे ब्लॉग ,वेबसाइट ,या अन्य  किसी सोशल मीडिया ऑनलाइन  माध्यम द्वारा किसी कम्पनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है , (साधारण शब्दों में हम कह सकते है की किसी प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद करता है ) उसके बदले वह कंपनी उसके द्वारा करवाई गयी हर एक खरीदादारी पर उसको कुछ कमीशन देती है ,

कमिसन कितनी मिलेगी वह प्रोडक्ट के प्राइस पर डिपेंड होती है की उस प्रोडक्ट का मूल्य कितना है ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जो एफिलिएट प्रोग्रम चलती है जिससे वह अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक बेच सकें और इसिलए वह कंपनी उस व्यक्ति को कमीशन देती है जो व्यक्ति उसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उसको बिकवाने में मदद करता है इससे कम्पनी व प्रमोटर दोनों को बहुत अधिक लाभ होता है एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन कामयी करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है। 



 Affiliate Marketing कैसे काम करती है 

आजकल के मॉडर्न समय में जबसे ऑनलाइन शॉपिंग की सुरुवाद हुयी है लो दुकानों ,मोलों में का ही जाते है और घर बैठे ही ऑनलाइन खरीदारी करते है जिसके कारण वह कम्पनी द्वारा बनाये गए नए नए प्रोडक्ट के बारे में नहीं जान पाते इसके लिए कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिएफिलिएट मार्केटिंग का ये नया तरीका निकला है जिससे वह अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं आज लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन काम करके ही पैसा कमा रहे है और सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ही पैसा बनाते हैं,

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी एक कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्रमम के साथ जुड़ना होता है ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है अमेज़न ,फ्लिपकार्ट,स्नैपडील,इत्यादि जिनके प्रोडक्ट को आप किसी ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रोमोट करके सेल करना होता है,सबसे पहले आपको इनके एफिलिएट प्रोग्रम को ज्वाइन करने के लिए इनकी वेबसाइट में जाकर एफिलिएट प्रोग्राम में अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद या कम्पनी आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म देती है जहाँ से आप इनके प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर सकते है या फिर इनके प्रोडक्ट के बैनर को शेयर कर सकते है,आप अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया के द्वारा इनके के लिंक शेयर करके उन्हें प्रोमोट कर सकते है। 

जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के द्वारा इन प्रोडक्ट को खरीदेगा तब इस प्रोडक्ट की कमीशन आपको मिलेगी जो की आपको बैंक अकॉउंट में भेज दी जाएगी। 



 Affiliate Marketing से पैसा कमाने के माध्यम 

Affiliate programm को ज्वाइन करने के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग की वेबसाइट में जाकर उसमे अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाने की प्रकिया बहुत ही आसान है सिर्फ आपको अपने जानकारी उसमे डालनी होती है जैसे आपका नाम एड्रेस , मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि ,और बैंक अकाउंट नंबर जिसके द्वारा आपको आपका पैसा प्राप्त हो सके ,अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बिलकुल सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया जैसी ही है जैसे आप फेसबुक में अकाउंट बना रहे हो जो जानकारी आपसे पूछी जाये वो भर दीजिये। 

निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इन एफिलिएट मार्केटिंग साइट में जाकर इसमें अपना अकॉउंट बना सकते हैं -

Flipkart Affiliate 

Amazon Affiliate

vCommission Affiliate

BigRock Affiliate

DGM India Affiliate

Yatra Affiliate

Admitad Affiliate


 









Read Also :